News Times 7
टॉप न्यूज़ब्रे़किंग न्यूज़

हर दिन संक्रमितों की संख्या में इजाफा, 80 फीसदी केस, एक हफ्ते में संक्रमण 67 फीसदी बढ़ा

हर नए दिन के साथ संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है। 80 फीसदी से ज्यादा मामले कुछ राज्यों से मिल रहे हैं। 93.14 फीसदी नए मामले इन्हीं राज्यों में पाए गए। इनमें महाराष्ट्र (27,126), पंजाब (2,578), केरल (2,078), कर्नाटक (1,798), गुजरात (1,565) और मध्य प्रदेश (1,308) शामिल हैं। 24 घंटे में यहां 86.8 फीसदी मौतें हुई हैं।कोरोना: 10 दिन में संक्रमण की संख्या दो से तीन लाख हुई, पहली बार नए मामले 11 हज़ार के पार

सक्रिय मरीज बढ़े
इन राज्यों में नए मामले बढ़ने से सक्रिय मरीजों की संख्या पर बड़ा असर पड़ा है। एक दिन में ही देश में  25,559 सक्रिय मामले बढ़े हैं। यह एक दिन का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इससे पहले 10 सितंबर को 24,610 सक्रिय केस बढ़े थे। इससे सक्रिय दर बढ़कर 2.87% हो गई है। 24 घंटों में 21,180 ठीक हुए हैं।  मंत्रालय के मुताबिक सक्रिय मामलों में पिछले 12 दिनों से लगातार बढ़ोतरी हो रही है। अभी इनकी संख्या 3,34,646 हैं, जो कुल मामलों का 2.87 फीसदी है। 12 फरवरी को सक्रिय मामलों का आंकड़ा 1,35,926 तक आ गया था, जो कुल मामलों का 1.25 फीसदी था। तमिलनाडु में एक लाख के पार पहुंची कोरोना संक्रमितों की संख्या, महाराष्ट्र में लगातार दूसरे दिन मिले 6 हजार से ज्यादा केस - Jansattaएक हफ्ते में संक्रमण 67 फीसदी बढ़ा
एक हफ्ते में संक्रमण 67 फीसदी बढ़ा है। एक सप्ताह में नए मामलों में 67 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। वहीं, 15 से 21 मार्च के बीच ही एक लाख मरीज मिले हैं। मंत्रालय के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 212 लोगों की मौत हुई है, जो बीते 72 दिन में सबसे ज्यादा है। 1,59,967 लोगों की जान जा चुकी है।Coronavirus News India and World:1463 new cases of corona and 29 deaths in one day figure reached 10000

नवंबर के बाद सबसे अधिक केस 
सोमवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों के दौरान 46,951 नए मामले मिले हैं। इससे पहले 12 नवंबर को 47,905 केस पाए गए थे। एक दिन पहले 43,846 नए मामले मिले थे, इस तरह दो दिनों में ही 90,797 मामले बढ़ गए हैं। पिछले एक हफ्ते के दौरान नए मामलों का आंकड़ा 2,60,742 पर पहुंच गया है। इस दौरान 212 लोगों की जान भी गई है। इनको मिलाकर कुल संक्रमितों की संख्या 1.16 करोड़ को पार कर गई है और मृतकों की संख्या भी 1.60 लाख के करीब पहुंच गई है। अब तक 1.11 करोड़ लोग ठीक भी हो चुके हैं।LIVE India Coronavirus Updates: More than 97 thousand coronavirus infected in Maharashtra 8498 death in the country due to cornavirus

Advertisement

ठीक होने की दर भी घटी 
चिंताजनक बात ये भी है कि नए मामलों के बढ़ने और कम मरीजों के ठीक होने से उबरने की दर भी लगातार गिर रही है। 17 फरवरी को मरीजों के उबरने की दर 97.33 फीसदी पर पहुंच गई थी, जो अब गिरकर 95.75 फीसदी पर आ गई है। मृत्युदर में गिरावट जारी है और अभी यह 1.37 फीसदी पर है।

निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार UP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें -9142802566 , 1Newstimes7@gmail.com
Advertisement

Related posts

बिहार के पूर्व मंत्री रामाश्रय सहनी का बेटा निकला चोर, बिहार से लेकर बंगाल तक दर्ज थे केस

News Times 7

छ्त्तीसगढ़ मे शहीद हुए आरा के लाल के यहां पहुंचे पप्पू यादव ने कहा…

News Times 7

दिल्ली से गुवाहाटी जा रही गो-एयर फ्लाइट की विंडशील्ड बुधवार को उड़ान के दौरान टूटी

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़