News Times 7
टॉप न्यूज़ब्रे़किंग न्यूज़

बिहार के पूर्व मंत्री रामाश्रय सहनी का बेटा निकला चोर, बिहार से लेकर बंगाल तक दर्ज थे केस

गाड़ियां चुराने और लूटने वाले एक ऐसे गैंग का खुलासा किया बिहार पुलिस की स्पेशल टीम ने है जिसका सरगना कोई और नहीं बल्कि बिहार सरकार के ही पूर्व मंत्री का बेटा है. पिछले 24 अप्रैल को बिहार एसटीएफ की एक गाड़ी पटना से सटे दानापुर इलाके से चोरी हुई थी. चोरी हुई गाड़ी टाटा गोल्ड सूमो थी. चोरी हुई गाड़ी को एसटीएफ की टीम ने पश्चिम बंगाल से बरामद कर लिया है. एसटीएफ की टीम ने समस्तीपुर जिले के मुकेश सहनी और भोजपुर जिले के सुनील कुमार उर्फ सुनील शर्मा को इस मामले में गिरफ्तार किया है.west-bengal News - पश्चिम-बंगाल न्यूज़ | west-bengal news in Hindi - पश्चिम- बंगाल समाचार | Latest News in पश्चिम-बंगाल - Hindi News only on Prabhat  Khabar - Page 1

एसटीएफ की विशेष टीम ने पश्चिम बंगाल के दिनाजपुर जिला के डालकुला थाना क्षेत्र से अपने विभाग की चोरी गई गाड़ी को भी बरामद किया. पिछले 24 अप्रैल को बिहार एसटीएफ के पटना के सरकारी नंबर की गाड़ी जो डीएसपी स्तर के अधिकारी की थी चोरी चली गई थी. इस संबंध में दानापुर थाना कांड संख्या 300/ 22 दर्ज किया गया था. इसके बाद एसटीएफ के अधिकारियों ने इस मामले के उद्भेदन के लिए SOG1 को जिम्मेवारी सौंपी.bihar vehicle thief gangster: son of the leader, minister in rabri  government, escaped by stealing the car, first the public had beaten him to  death in theft of the son's bike. राबड़ी

 

Advertisement

इसी क्रम में ये दोनों अपराधी पकड़े गए हैं. इन दोनों अपराधियों के खिलाफ समस्तीपुर, मधुबनी, नवादा पटना और पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी के विभिन्न थानों में वाहन चोरी और लूट कांड के कई केस दर्ज हैं. एसटीएफ की टीम गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ में लगी है जिनसे कई मामलों के खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है. पुलिस के हत्थे चढ़ा मुकेश सहनी कुख्यात वाहन लुटेरा गिरोह का सदस्य रहा है. मूल रूप से समस्तीपुर के रहने वाले इस कुख्यात अपराधी के पिता रामाश्रय सहनी बिहार सरकार में मंत्री के पद पर भी काबिज रहे हैं. ये चोर पूर्व में भी कई बड़ी घटनाओं को अंजाम दे चुका है.

Advertisement

Related posts

गुरु पूर्णिमा के मौके पर 70 से ज्यादा देशों के राजनयिकों को ऐतिहासिक नगरी वाराणसी ले जाया गया

News Times 7

पंचायत चुनाव को लेकर बड़ा ऐलान ,15 अगस्त के बाद होगा

News Times 7

यमुना एक्सप्रेसवे पर सफर करना अब और होगा महंगा, जल्द ही टोल दरें बढ़ाने वाले प्रस्ताव पर लग सकती है मुहर

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़