शहनवाज अली – देश की रक्षा करते करते देश पर न्योछावर हो गए देश के लाल, यह सिर्फ चंद लाइने ही नहीं असल सच्चाई है जब देश की रक्षा करते करते, देश के लाल वीरगति को प्राप्त हो जाते हैं, वीरो की भूमि बिहार का एक लाल छत्तीसगढ़ में शहीद हो गया ,जिनकी शहादत पर आज पुरा देश गर्व कर रहा है दरअसल आरा जिला के अंतर्गत समरदह गॉव के रहने वाले राजमणि यादव का सपना देश की रक्षा करने का था और उन्ही सपनों के साथ जिते हुए राजमणि छत्तीसगढ़ मे सीआरपीएफ मे तैनात थे ,
लेकिन अचानक परिवार के हर खबर लेने के बाद राजमणि के शहीद होने की खबर जब परिवार मे आई तो घर मे मातम पसर गया, जिस लाल पर परिवार, गांव, और रिस्तेदार गर्व कर रहा था और वो अब हमारे बीच नही रहा, आज उन्ही की शहादत को याद करते हुए जाप के अध्यक्ष पप्पू यादव समरदह पहुँच कर परिवार को सांत्वना दी, शोकाकुल परिवार के साथ हमदर्दी जताते हुए पप्पू यादव ने शहीद जवान राजमणि की मूर्ति गांव मे स्थापित करवाने की बात कहीं और शहीद राजमणि के बच्चों के पढाई का पूरा खर्च खुद उठाने का भी वचन दिया


विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे 9142802566
निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार ,UP, MP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें – 9142802566 , 1Newstimes7@gmail.com
Advertisement