News Times 7
अर्थव्यवस्था

फ्यूल से मिलेगा डीजल पेट्रोल और गैस पर 50 % तक का कैशबैक

डीजल और पेट्रोल की कीमतें दिन प्रतिदिन आसमान चढ़ते जा रही है कोई शक नहीं कि हर घर का बजट बिगाड़ने के लिए बढ़ती कीमतें काफी हैं, डीजल ,पेट्रोल के बाद गैस की भी कीमतों में काफी इजाफा हुआ है, और हर एक तबका बढ़ती कीमतों से परेशान है, इसी बीच एक काम की खबर यह आई कि पिछले साल एक मोबाइल एप्स लांच किया गया था ,जिससे अब यह जानकारी मिल रही है कि इस एप्स के जरिए अगर आप डीजल पेट्रोल और गैस सिलेंडर सहित अन्य सामग्री खरीदते हैं तो 50 पर्सेंट तक का कैशबैक आप यहां से ले सकते हैं,Cashback On Petrol Diesel Cng And Lpg At Fyool App All You Need To Know -  काम की खबर: यहां पेट्रोल, डीजल और गैस पर मिल रहा 50% तक का कैशबैक -

सबसे पहले आपको बता दें कि गैस सिलेंडर और पेट्रोल आदि पर कैशबैक आप एक एप के जरिए प्राप्त कर सकते हैं। इस एप का नाम फ्यूल (fyool) है और यह एप मेड इन इंडिया है। fyool एप गूगल प्ले-स्टोर से फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है। इस एप की साइज करीब 10एमबी है। इस एप को पिछले साल लॉन्च किया गया था, लेकिन फिलहाल गैस और पेट्रोल की बढ़ती कीमतों में यह आपके लिए  काफी फायदे का साबित हो सकता है। आइए जानते हैं कैसे मिलेगा कैशबैक फ्यूल एप सही मायने में एक कैशबैक एप्लीकेशन है। एप को डाउनलोड करने के बाद आईडी बनानी होगी। उसके बाद पेट्रोल, डीजल, घरेलू सामान या गैस सिलेंडर जिसपर भी आपको कैशबैक चाहिए, उसका बिल इस एप में अपलोड करना होगा। बिल अपलोड करने के 48 घंटे के अंदर आपको कैशबैक मिल जाएगा।LPG gas cylinder booking through paytm Here is how to get Rs 700 cashback  buy cylinder with 69 rupees - सिर्फ 69 रुपये में LPG गैस सिलेंडर खरीदने का  आखिरी मौका, जल्द

प्ले-स्टोर पर दी गई जानकारी के मुताबिक फ्यूल मनी एप पर अधिकतम कैशबैक 50 फीसदी है। इन कैशबैक का इस्तेमाल आप एप में बने स्टोर से अपनी मन पसंद की वस्तुएं भी खरीद सकते हैं। फ्यूल एप के स्टोर में कई जाने माने ब्रांड्स के प्रोडक्ट, ग्रॉसरी आदि उपलब्ध है, जिसको कि फ्यूल मनी से खरीदा जा सकता है।

Advertisement

आपको बस एप से बिल की एक तस्वीर क्लिक करना होगा और इसे एप पर अपलोड करना होगा, जिसके बाद एप ऑटोमैटिक तौर पर तेल आदि के पैसे पर 50 फीसदी कैशबैक देता है जिसे किसी भी चीज पर खर्च किया जा सकता है जैसे, घर के आम उपयोग का सामान, किराने का सामान, आदि।

निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें -9142802566

Advertisement
Advertisement

Related posts

खबर आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण ,अप्रैल में 15 दिन बैंक रहेंगे बंद

News Times 7

ममता बनर्जी की विचारधारा ने बंगाल को नष्ट कर दिया- पीएम मोदी

News Times 7

पीएम मोदी ने आज जारी किया किसान सम्मान निधि की 9वीं किस्त,लाभार्थियों से करेंगे संवाद

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़