News Times 7
अर्थव्यवस्था

सोने की कीमत में लगातार गिरावट का दौर जारी , कीमत 45 हजार से निचे आया

7 महीनों में ही करीब 11,500 रुपए सस्ता हो गया है। अगस्त 2020 में सोना 56,200 रुपए/10 ग्राम पर पहुंच गया था, जो 2 मार्च को 44,760 रुपए पर आ गया है। 2021 सोने के लिए अब तक अच्छा नहीं रहा है।शुरुआती कारोबार में सोने की कीमतों में आई गिरावट, जानिए कितने रुपये पर हो  रहा है कारोबार | Zee Business Hindi

इस साल अब तक सोना 5,540 रुपए से सस्ता हुआ
1 जनवरी से अब तक सोना 5,540 रुपए से ज्यादा सस्ता हो चुका है। 1 जनवरी को सोना 50,300 रुपए पर था जो अब 44,760 रुपए पर है। यानी सिर्फ 2 महीने में ही सोने की कीमत 11% कम हुई है। वहीं अगर चांदी की बात करें तो वह करीब 1100 रुपए महंगी हुई है। 1 जनवरी को चांदी 66,950 रुपए पर थी जो अब 67,073 पर है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने में आई गिरावट
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,719 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस हो गया। वैश्विक वायदा भाव कॉमेक्स पर सोना 1,733 डॉलर प्रति औंस पर है। अभी सोना 1,750 डॉलर प्रति औंस के स्तर से नीचे आ गया है।Today Gold And Silver Latest Price Hindi News - Today Gold Silver Rate:  सोने-चांदी की कीमतें हुईं स्थिर, लौटने लगे ग्राहक, जानिए आज का भाव |  Patrika News

Advertisement

इंपोर्ट ड्यूटी घटने का भी असर
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्‍त वर्ष 2021-22 के लिए पेश किए बजट में सोने और चांदी पर आयात शुल्क में भारी कटौती की घोषणा की है। सोने और चांदी पर आयात शुल्क में 5% की कटौती की है। इस समय फिलहाल सोने और चांदी पर 12.5% आयात शुल्क देना होता है। 5% की कटौती के बाद सिर्फ 7.5% इंपोर्ट ड्यूटी देनी होगी। इससे सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है।आज क्या है सोने का भाव, सटीक दाम देखने के लिए क्लिक करें | Gold Rates Up  Again, know The Gold price In Your City - Hindi Goodreturns

आगे सोने के दाम में बहुत ज्यादा तेजी की उम्मीद नहीं
अर्थशास्त्री डॉ. गणेश कावड़िया (स्कूल ऑफ़ इकोनॉमिक्स, देवी अहिल्या विवि इंदौर के पूर्व विभागाध्यक्ष) के अनुसार निवेशक हमेशा ज्यादा और सुरक्षित मुनाफा चाहते हैं और यह मुनाफ़ा उन्हें स्टॉक मार्केट, FD, बॉन्ड या सोने में पैसा लगाने से मिलता है।

हालात जब सामान्य होते हैं तो यह मुनाफा स्टॉक मार्केट, बॉन्ड आदि से मिलता है, लेकिन जब दुनिया की अर्थव्यवस्था में अनिश्चितता की स्थिति बन जाती है तो निवेशक सोने में निवेश बढ़ा देते हैं। उनको लगता है कि सोने से उन्हें सुरक्षा मिलेगी और उसकी क़ीमत नहीं घटेगी। इसकी वजह से कोरोनाकाल में निवेशकों में सोने की मांग बढ़ गई थी।सोने चांदी के दामों में लगातार गिरावट का दौर जारी, जानें क्या है आज के नए  रेट

Advertisement

अब हालात सामान्य हो रहे हैं और लोगों का सोने के प्रति आकर्षण कम हो रहा है। इसके अलावा इंपोर्ट ड्यूटी घटने और डॉलर मजबूत होने के कारण भी सोने के दाम में कमी आई है। इस कारण अब आने वाले 1-2 सालों में सोने की कीमत न तो बहुत ज्यादा बढ़ेगी, न कम होगी। ये लगभग स्थिर ही रहेगी।

Advertisement

Related posts

दिल्ली सरकार जल्द ही जारी करेगी फोन नंबर, मिस्ड कॉल और वॉट्सऐप मैसेज से भी चुन सकेंगे बिजली सब्सिडी

News Times 7

गूगल शॉपिंग एप जून से बंद ,प्ले स्टोर से भी हट जाएगा

News Times 7

मध्यप्रदेश में अघोषित बिजली कटौती पर सत्ताधारी दल के नेताओ ने अपने ही सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़