News Times 7
अर्थव्यवस्थाटॉप न्यूज़ब्रे़किंग न्यूज़

पूर्वांचल को मिली बड़ी चुनावी सौगात CM योगी ने दिया गोरखपुर में UP का पांचवा सैनिक स्कूल

चुनाव आते ही सत्तारूढ़ पार्टी चुनावी सौगात पेश करती है आज उसी क्रम में CM योगी आदित्यनाथ गोरखपुर सैनिक स्कूल के जरिये समूचे पूर्वांचल के युवाओं को एक बड़ी सौगात देने जा रहे हैं. गोरखपुर खाद कारखाना परिसर में वह शुक्रवार को अपराह्न तीन बजे इसका शिलान्यास करेंगे. शिलान्यास कार्यक्रम में डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा भी उपस्थित रहेंगे.
Will give a gift of more than 150 crores to Gorakhpur, will meet the  district panchayat president and members, Gorakhpur, Gorakhpur News, CM Yogi,  Cm Yogi Adityanath, Cm Yogi in Gorakhpur, UP
पूर्वांचल के लोगों के लिए अपने क्षेत्र में सैनिक स्कूल सपने सरीखा था. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस सपने में हकीकत का रंग भर दिया है. अब पूर्वांचल के युवा भी फौज में अफसर बन सकेंगे. इसमें उनका मददगार होगा. गोरखपुर खाद कारखाना परिसर में बनने वाला सैनिक स्कूल प्रदेश का पांचवां सैनिक स्कूल होगा. ‘युवाओं को शिक्षा, देश की रक्षा’ के ध्येय से शुरू हो रहे इस शैक्षिक प्रकल्प में कक्षा 6 से 12 तक बालक बालिकाओं को आवासीय व्यवस्था के तहत शिक्षा प्रदान की जाएगी. छात्र-छात्राओं के लिए अलग-अलग कैम्पस होगा. गोरखपुर के सैनिक स्कूल का प्रशासनिक भवन प्राचीन भारतीय संस्कृति व परम्पर का दर्शन कराने वाला होगा.
R24x7 News
मुख्यमंत्री की मंशा है कि सैनिक स्कूल के परिसर का माहौल ऐसा हो जो विद्यार्थियों में जो राष्ट्रभक्ति का जज्बा भरता रहे. सीएम के निर्देशों के अनुरूप यहां बनने वाले हॉस्टल राष्ट्र नायकों के नाम से समर्पित होंगे. साथ ही कैम्पस के अलग अलग स्थानों का नामकरण सेना के जाबांजो के नाम पर किया जाएगा. कैम्पस में बागवानी, जैविक खेती व गोशाला की भी व्यवस्था होगी.
Gorakhpur Sainik School May Start In July 2021 - गोरखपुर सैनिक स्कूल में  जुलाई 2021 से शुरू हो सकती है पढ़ाई, प्रवेश प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी |  Patrika News

सैनिक स्कूल के निर्माण में पर्यावरण संरक्षण का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा. यहां सभी भवनों में सोलर सिस्टम और रेन वाटर हार्वेस्टिंग की व्यवस्था की जाएगी. क्लास रूम, हॉस्टल के अलावा बहुउद्देश्यीय सभागार, प्रेक्षागृह भी बनाया जाएगा. सुरक्षा और अनुशासन पर नजर रखने के लिए समूचा कैम्पस सीसीटीवी कैमरों से कवर रहेगा. मार्च पास्ट, झंडारोहण के लिए ट्रैक बनाए जाएंगे.पूर्वांचल को आज बड़ी सौगात देंगे CM योगी, गोरखपुर में बनेगा UP का पांचवा  सैनिक स्कूल

सैनिक स्कूल के कैम्पस में खेल प्रतिभाएं भी तराशी जाएंगी. यहां के विद्यार्थियों को फुटबाल, वॉलीबाल, बास्केटबाल, घुड़सवारी, शूटिंग, जिम्नास्टिक, तैराकी, टेनिस, दौड़ आदि खेलों के लिए प्रशिक्षण मिलेगा और इसके निमित्त ट्रैक व कोर्ट भी होंगे.Sainik School Will Open In Uttar Pradesh Gorakhpur; Announcement By Yogi  Adityanath Government | 90 करोड़ की लागत से गोरखपुर में बनेगा सैनिक स्कूल,  शहीद कैप्टन मनोज पांडेय स्कूल ...

Advertisement
निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार ,UP, MP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें –  9142802566 ,   1Newstimes7@gmail.com
Advertisement

Related posts

बीजेपी के राज्य प्रभारियों को सूची जारी, भूपेंद्र यादव और कैलाश विजयवर्गीय को मिला बेहतर कार्य का ईनाम

News Times 7

बिना सेटअप बॉक्स के बिना टेलीविजन में इन बिल्ट सैटेलाइट ट्यूनर की मदद से 200 से ज्यादा चैनल उपलब्ध कराने की कोशिश जारी

News Times 7

होली बीतते ही सोना हुआ सस्ता लेकिन चांदी चमकी लेटेस्ट रेट यहां चेक करें

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़