News Times 7
राजनीति

झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार का 91 हजार 270 करोड़ रुपये का बजट पेश

राज्य का 91 हजार 270 करोड़ रुपये का बजट आज हेमंत सोरेन सरकार ने पेश किया। इसके तहत कई अहम घोषणाएं भी की गईं, जिनमें मनरेगा मजदूरी में इजाफा और किसानों का कर्ज माफी आदि शामिल हैं। इस दौरान भाजपा विधायकों ने सदन के बाहर और अंदर जमकर हंगामा किया। वहीं, सिंदरी से भाजपा विधायक इंद्रजीत महतो ने सीटी बजाई, जिसके बाद उन्हें सदन से बाहर निकाल दिया गया।Jharkhand Budget 2020: किसानों का होगा ऋण माफ़, बजट में गरीबों और युवाओं के लिए खुला पिटारा
बता दें कि राज्य सरकार कोरोना काल के बाद पहला बजट पेश किया। ऐसे में आम जनता की नजर इस बजट पर टिकी थीं। लोगों को रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था पर सरकार से उम्मीद थी। वहीं, कारोबारी निर्माण सेक्टर में सिंगल विंडो क्लीयरेंस, एमएसएमई के लिए मदद, खनन उद्योग से जुड़ी घोषणाओं, इज ऑफ डूइंग बिजनेस और आत्मनिर्भर भारत के दिशा में घोषणाओं का इंतजार कर रहे थे।Financial System of Jharkhand is Weak Development not on Track Ranchi
वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने बजट पेश किया। उन्होंने बताया कि मनरेगा मजदूरी में 31 रुपये का इजाफा किया जाएगा। वहीं, कृषि क्षेत्र को बढ़ावा के लिए 18 हजार 653 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। इससे रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। सरकार का मकसद ग्रामीण जीवन में समृद्धि लाना है।
वित्त मंत्री ने बताया कि झारखंड कृषि ऋण माफी योजना शुरू की जाएगी। इसके लिए 1200 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। पिछले साल से इस बार का बजट 4900 करोड़ रुपये ज्यादा है। वहीं, सिंचाई के लिए 45.83 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।Jharkhand Budget 2020 know more Hemant Soren Government first Budget As Jharkhand Budget 2020
बजट में मछुआरों को अनुदान पर नाव मिलने का प्रावधान किया गया है। वहीं, राज्य को अपने कर राजस्व से  23 हजार 265.42 करोड़, गैर कर राजस्व से 13500 करोड़, केंद्रीय सहायता से 17891.48 करोड़, केंद्रीकरण में राज्य की हिस्सेदारी के रूप में 22050.10 करोड़, लोक ऋण से 14500 करोड़ एवं उधार तथा अग्रिम की वसूली से करीब 70 करोड़ प्राप्त होने का अनुमान है।

Advertisement

Related posts

राहुल गांधी समेत कई कांग्रेसी नेताओं के ट्विटर अकाउंट के बाद अब कांग्रेस पार्टी का ट्विटर अकाउंट लॉक

News Times 7

नितीश कुमार के शपथ ग्रहण समारोह में शाह और नड्डा भी होंगे शामिल

News Times 7

Police seek contempt of court action against Harsh Mander over speech at Jamia

Admin

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़