News Times 7
ब्रे़किंग न्यूज़राजनीति

अयोध्या के संतों ने दी ओवैसी को धमकी ,मर्यादा लांघी तो काट ली जाएगी गर्दन’,अयोध्या दौरे पर ओवैसी

अयोध्या दौरे से पहले अयोध्या के संत समाज ने ओवैसी को खुली चेतावनी देते हुए गर्दन काट देने की बात कही है, राम की नगरी में एक बार सियासत फिर गर्म है. 2022 के पहले चुनावी समर में चुनाव अभियान की शुरुआत कर रहा

विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे 9142802566

एआईएमआईएम मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र रुदौली से वोटरों को साधने की कोशिश कर रहा है. इसी कड़ी में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी मंगलवार को अयोध्या पहुंच रहे हैं, लेकिन उससे पहले ही अयोध्या के संतों ने साफ शब्दों में चेतावनी दी है कि अगर ओवैसी ने हिंदू भावनाओं का किसी तरह भी अपमान किया, तो उनकी गर्दन काट ली जाएगी. इससे पहले, ओवैसी के सम्मेलन में जारी पोस्टरों में अयोध्या की जगह फैजाबाद लिखे जाने पर भी संत समाज आपत्ति जता चुका है.ओवैसी को अयोध्या में नहीं घुसने देंगे': संतों का ऐलान, AIMIM के पोस्टर पर  'फैजाबाद'

बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले ओवैसी को अयोध्या के संतों ने नसीहत दी कि बाबरी मस्जिद का नाम भी यहां न लें. अयोध्या के तपस्वी पीठ के पीठाधीश्वर जगद्गुरु परमहंस आचार्य ने ओवैसी से साफ शब्दों में कहा, ‘यदि किसी भी तरीके से भगवान राम या अयोध्या का अपमान करेंगे, तो उनकी गर्दन काट ली जाएगी. मैं चैलेंज लेता हूं.’ इतना ही नहीं, राम मंदिर समर्थक व मुस्लिम समाज के कार्यकर्ता अनीश खान ने कहा, ‘भगवान राम के लिए अगर ओवैसी किसी भी तरीके का भड़काऊ भाषण देंगे, तो वह ठीक नहीं होगा.’अयोध्या को लेकर संतो ने दी BJP को धमकी, ओवैसी समेत मुस्लिम धर्मगुरूओ ने  जताई कड़ी प्रतिक्रिया

Advertisement

मर्यादा में रहें ओवैसी तो अच्छा, वरना..’
तपस्वी पीठ के पीठाधीश्वर जगत गुरु परमहंस आचार्य ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के बाद भी ओवैसी बाबरी का राग अलापते रहते हैं. ‘ओवैसी को यह बताना चाहता हूं यह मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की धर्म नगरी है, यहां मर्यादित शब्दों का ही प्रयोग करें. राम के विषय में किसी भी तरीके का भड़काऊ भाषण दिया या अमर्यादित शब्दों का प्रयोग किया तो असदुद्दीन ओवैसी की गर्दन भी कटेगी.’ आचार्य ने बाबर को ‘आतंकवादी’ और ‘लुटेरा’ कहते हुए अयोध्या की धरती पर उसका नाम लेना भी वर्जित बताया.Asaduddin Owaisi: फैजाबाद का क्या 'पैगाम', यूपी में कितने बड़े फैक्टर हैं  असदुद्दीन ओवैसी? समझिए सियासत – Lok Shakti.in

‘तो छठी का दूध याद दिला देंगे’
दूसरी ओर, राम मंदिर समर्थक अनीश खान उर्फ बबलू ने अयोध्या को गंगा जमुनी तहजीब की नगरी बताकर कहा कि ओवैसी यहां भड़काने की कोई भी कोशिश न करें. बबलू ने सीधे शब्दों ओवैसी को चेताया, ‘अगर आपने बाबर या बाबरी का कोई नाम यहां लिया या हिंदू मुसलमान को भड़काने का काम किया, तो मैं चेतावनी देता हूं कि अयोध्या का मुस्लिम आपको छठी का दूध याद दिला देगा.राम मंदिर ट्रस्ट में ओबीसी सदस्य भी शामिल किया जाए: कल्याण सिंह | Kalyan  Singh Demands OBC Member for Ram Mandir Trust ayodhya - Hindi Oneindia

निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार ,UP, MP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें –  9142802566 ,   1Newstimes7@gmail.com
Advertisement
Advertisement

Related posts

पार्टी लेबल पर होगा अब मेयर का चुनाव सरकार का नया फैसला

News Times 7

पब्लिक सर्विस कमीशन ने असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर के 138 पदों पर भर्ती, आवेदन की आखिरी तारीख 15 मई

News Times 7

राजनीती की क्रिकेट खेलने सियासी पिच पर उतरे पूर्व क्रिकेटर दिनेश मोंगिया ,आज भारतीय जनता पार्टी में हुए शामिल

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़