News Times 7
Otherटॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के पास संदिग्ध SUV में मिला विस्फोटक सामग्री

मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया से करीब 200 मीटर दूर एक संदिग्ध SUV से गुरुवार शाम को जिलेटिन की 20 छड़ें मिलीं हैं। SUV के अंदर कुछ नंबर प्लेट भी मिली हैं। इनमें कुछ नंबर मुकेश अंबानी की सुरक्षा में लगे वाहनों के नंबर प्लेट से मिलते-जुलते हैं। पड़ताल के दौरान कार का नंबर भी फर्जी पाया गया है। महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा कि क्राइम ब्रांच मामले की जांच कर रही है।अंबानी के घर Antilia के पास फर्जी नंबर की कार से विस्फोटक सामग्री मिली,  क्राइम ब्रांच को सौंपी गई जांच | SUV with explosive material caught near Mukesh  Ambani house Antilia in

पुलिस के मुताबिक, एंटीलिया में बुधवार की रात करीब 1 बजे SUV खड़ी की गई थी। यहां 2 गाड़ियां देखी गई थीं जिसमें एक इनोवा भी शामिल है। इस गाड़ी का ड्राइवर SUV को यहीं पर पार्क कर चला गया था। पुलिस अब उस इनोवा और उसके ड्राइवर का पता लगाने में जुट गई है।

सुरक्षाकर्मियों ने दी पुलिस को सूचना
इससे पहले शाम को अंबानी के घर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने स्थानीय गामादेवी पुलिस स्टेशन को एंटीलिया के पास संदिग्ध SUV के खड़े होने की जानकारी दी थी। सूचना पर मुंबई पुलिस की टीम कार्माइकल रोड स्थित अंबानी हाउस के पास पहुंची। यहां एक ग्रे कलर की SUV खड़ी थी। पुलिस अधिकारियों ने फौरन बम और डॉग स्क्वायड टीम को बुलाया।Mumbai Bomb Scare suspicious vehicle found Near Mukesh Ambani House  Carmichael Rd explosive material Gelatin inside PRO Mumbai Police

Advertisement

टीम ने यहां आने वाली सभी सड़कों को बंद कर SUV की जांच शुरू की। जांच में गाड़ी के अंदर रखी जिलेटिन की 20 छड़ें मिलीं। जिलेटिन की छड़ें एक असेंबल विस्फोटक डिवाइस नहीं है। इसके बाद मौके पर ATS की टीम भी पहुंच गई है। ATS आतंकी एंगल खंगाल रही है।

क्राइम ब्रांच की टीम ने शुरू की जांच
जांच के बाद फिलहाल पुलिस ने SUV को मौके से हटा दिया है। वाहन का असल मालिक कौन है, इसका पता लगाया जा रहा है। पुलिस ने आगे बताया कि इतनी मात्रा में जिलेटिन की छड़ें मिलने के बाद किसी बड़ी साजिश से इनकार नहीं किया जा सकता। इस बीच, मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम ने भी आसपास के CCTV कैमरों की जांच शुरू कर दी है। देर शाम तक इलाके को सील कर दिया गया है। यहां फिलहाल आम लोगों के लिए ट्रैफिक पूरी तरह से बंद कर दिया गया है।Antilia | 'कार को विस्फोट से उड़ाने के लिए काफी हैं जिलेटिन की 21 छड़ें', मुकेश  अंबानी के घर के बाहर मिली है संदिग्ध SUV, Vehicle With Explosives Found  Near Mukesh Ambani's

वायरल हुआ वीडियो
सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। इसमें देखा जा सकता है कि अंबानी के घर एंटिलिया से लगी सड़क पर एक ग्रे कलर की कार खड़ी है। बम स्क्वाॅड की टीम इसकी जांच कर रही है।

Advertisement

मुकेश अंबानी के घर की सुरक्षा बढ़ाई गई
घटना के बाद मुंबई पुलिस ने मुकेश अंबानी के घर के आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी है। मुकेश अंबानी के पास पहले से Z+ सिक्योरिटी है। उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी CRPF को सौंपी गई है। इसके अलावा मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी को Y कैटिगरी की सुरक्षा मिली हुई है।,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

कितना खतरनाक होता है जिलेटिन
जिलेटिन एक विस्फोटक सामग्री है। इसे नाइट्रोसेल्यूलोज या गन कॉटन भी कहा जाता है। इसे नाइट्रोग्लिसरीन या नाइट्रोग्लायकोल में तोड़कर इसमें लकड़ी का बुरादा मिलाया जाता है। यह धीरे-धीरे जलता है। यह बिना डेटोनेटर्स के विस्फोट नहीं कर सकता। जिलेटिन का उपयोग अमूमन पहाड़ों और चट्‌टानों को तोड़ने के लिए किया जाता है। इसका उपयोग ज्यादातर गिट्टी क्रशर प्लांट और खदानों में होता है।SUV with suspected explosives found outside Mukesh Ambani's home

ऐसा है अंबानी का घर ‘एंटीलिया’

Advertisement
  • मुंबई स्थित 27 मंजिला ऊंचा घर ‘एंटीलिया’ 400,000 स्‍क्‍वेयर फीट में बना है।
  • 2010 में बनकर तैयार हुए इस घर की देखरेख 600 इम्प्लॉई करते हैं।
  • एंटीलिया के नीचे के शुरुआती 6 फ्लोर पार्किंग के लिए हैं। इनमें एक साथ 168 कारें पार्क हो सकती हैं।
  • पार्किंग के ऊपर वाले फ्लोर में 50 सीटर सिनेमा हॉल और उसके ऊपर आउटडोर गार्डन बना है।
  • वाइफ, बच्चों और मां के साथ अंबानी टॉप फ्लोर से ठीक नीचे वाले फ्लोर्स में रहते हैं।
  • मुकेश अंबानी के इस घर में एक फ्लोर से दूसरे फ्लोर पर जाने के लिए 9 लिफ्ट लगी हैं।
  • लिफ्ट में ऐसी व्यवस्था है कि जो जिस घर में रहता है, वहां उसकी इजाजत के दूसरा कोई नहीं जा सकता।
  • घर में 1 स्पा और मंदिर भी है। इसके अलावा योगा स्टूडियो, एक आइसक्रीम रूम और करीब तीन से ज्यादा स्विमिंग पूल हैं।
  • यहां एक आर्टिफिशियल इनडोर स्नो रूू भी है। यहां हमेशा माइनस 10 डिग्री तक तापमान रहता है।
  • यह बंगला रेक्टर स्केल पर 8 तीव्रता का भूकंप झेल सकता है। एंटीलिया का नाम अटलांटिक महासागर के एक द्वीप के नाम पर रखा गया है।
Advertisement

Related posts

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के सलाहकार के पद से चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने दिया इस्तीफा

News Times 7

मध्य प्रदेश में नड्डा की चुनावी सभा, युवायूथ कनेक्ट कार्यक्रम में बोले….

News Times 7

बिहार के डिप्टी CM ने पेश किया 2.38 लाख करोड़ का Budget… शिक्षा, स्वास्थ्य और कृषि पर फोकस

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़