News Times 7
टॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़राजनीति

छत्तीसगढ़ में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस सरकार केवल कुछ दिनों की मेहमान

Chhattisgarh Assembly Election 2023: पीएम नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ के मुंगेली में एक जनसभा में कहा कि प्रथम चरण के मतदान से ये स्पष्ट हो गया है कि कांग्रेस छत्तीसगढ़ से जा रही है. पीएम मोदी ने कहा कि आज जब मैं मुंगेली आया हूं, महामाया माई की इस धरती पर आया हूं, तो पूरे छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के कुशासन की समाप्ति का जयघोष हो रहा है. पहला चरण- कांग्रेस पस्त, दूसरा चरण- कांग्रेस अस्त. प्रथम चरण के मतदान से ये स्पष्ट हो गया है कि कांग्रेस छत्तीसगढ़ से जा रही है. पीएम मोदी ने कहा कि प्रथम चरण में भाजपा के पक्ष में भारी मतदान करने के लिए मैं छत्तीसगढ़ की जनता को हृदय से धन्यवाद देता हूं. आज मैं विशेष रूप से छत्तीसगढ़ की महिलाओं और युवाओं का आभार व्यक्त करना चाहता हूं. मैं उनके मजबूत फैसले को, भाजपा के प्रति उनके विश्वास और लगाव को आदरपूर्वक नमन करता हूं. पीएम मोदी के भाषण की 10 बड़ी बातें ये हैं:

पीएम मोदी ने कहा कि आप जो इस धूप में तप कर रहे हैं. मैं आपकी ये तपस्या बेकार नहीं जाने दूंगा. आपके इस तप के बदले विकास करके आपको लौटाऊंगा. ये मेरी गारंटी है. हर तरफ एक ही गूंज है- 3 दिसंबर को भाजपा आवत है.
पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा के आने का मतलब है… छत्तीसगढ़ का तेज विकास होगा. नौजवानों के सपने पूरे होंगे. यहां की महतारी-बहनों का जीवन और आसान होगा. भ्रष्टाचार पर लगाम, भ्रष्टाचार पर सख्त कार्रवाई.
पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा का ट्रैक रिकॉर्ड और गारंटी दोनों यही है कि भाजपा ने बनाया है, भाजपा ही संवारेगी. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के जाने का काउंट डाउन शुरू हो चुका है. कांग्रेस के जिन नेताओं ने आपको 5 साल लूटा है, उनकी विदाई का समय आ गया है.
पीएम मोदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ के आदिवासी, गरीब, पिछड़े सभी कांग्रेस की विदाई के लिए आतुर हैं. यहां की महिलाओं ने ठान लिया है कि उन्हें कांग्रेस नहीं चाहिए. कांग्रेस भी ये समझ गई है कि- चला-चली की बेला है, अब कांग्रेस सरकार कुछ दिन का ही खेला है.
पीएम मोदी ने कहा कि कल आपने दीपावली मनाई है. लेकिन आने वाली देव दीपावली छत्तीसगढ़ के लिए एक नया आनंद और उत्साह लेकर आएगी. जिस कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ को लूटा है, वो देव दीपावली पर कहीं नजर नहीं आएगी.
पीएम मोदी ने कहा कि जब छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनी थी, तब मुख्यमंत्री के पद के लिए ढाई-ढाई साल का एग्रीमेंट हुआ था. लेकिन पहले ढाई साल में ही मुख्यमंत्री जी ने इतना लूटा, इतना भ्रष्टाचार किया कि लूट के पैसों का अंबार जमा कर लिया. जब ढ़ाई साल पूरा होने को आए, तो तिजोरी दिल्ली वालों के लिए खोल दी. दिल्ली के हर नेता को खरीद लिया और एग्रीमेंट धरा का धरा रह गया.
पीएम मोदी ने कहा कि जिस कांग्रेस को गणित सिखाने का इतना शौक है, उनसे मेरे कुछ सवाल हैं… कांग्रेस के इन गणितबाजों को बताना होगा कि मुख्यमंत्री को महादेव सट्टेबाजी घोटाले में से कितना पैसा मिला? कांग्रेस के बाकी नेताओं के हिस्से में कितना माल आया? दिल्ली दरबार तक इसमें से कितना पैसा पहुंचा?
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के गणितबाजों से सवाल PSC घोटाले को लेकर छत्तीसगढ़ के युवाओं का भी है… जिन हजारों युवाओं ने दिन-रात पढ़ाई करके, परीक्षा पास की थी, उनको किस फॉर्मूले से बाहर निकाला गया? कांग्रेस नेताओं के बच्चों को गणित के किस फॉर्मूले से भर्ती किया गया?
पीएम मोदी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘7 और 17 तारीख मिलकर यहां कांग्रेस के 30% वाले कक्का का सरकार से जाना पक्का कर रही है. पिछले 5 साल यहां की कांग्रेस सरकार ने आपके भले का हर काम रोका है. कांग्रेस का एकमात्र लक्ष्य है – छत्तीसगढ़ को लूटो, अपनी तिजोरी भरो.’
पीएम मोदी ने इसके साथ ही छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार बनने का दावा करते हुए कहा, ‘मैं आप सबको निमंत्रण देने आया हूं कि 3 दिसंबर को चुनाव नतीजे आने के बाद भाजपा सरकार का शपथ समारोह होगा. मैं आपको भाजपा सरकार के शपथ ग्रहण समारोह के लिए निमंत्रण देता हूं. मैं भाजपा के प्रत्येक कार्यकर्ता से कहूंगा कि आपका परिश्रम ही पार्टी की मजबूती के आधार है. आपको इसी तरह जुटे रहना है.’
Advertisement

Related posts

आरा मे वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव 2023 को भव्य एवं तरिके से मनाने के लिए जिला पदाधिकारी, भोजपुर की अध्यक्षता में हुई

News Times 7

इस कंपनी ने किया दावा कहा – 70 KM माइलेज वाली बाइक, डेली यूज के लिए है सबसे बेस्ट, 20 साल से खरीद रहे हैं लोग

News Times 7

बिहार चुनाव मे तेजस्वी,मोदी और शाह की अपील बनाऐं लोग वोटिंग का नया रिकार्ड

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़