News Times 7
टॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़राजनीति

RJD मे जगदानंद सिंह के खिलाफ बगावती तेवर मे तेज प्रताप, लालू ने तलब किया दिल्ली

बिहार विधानसभा चुनाव के बाद राष्ट्रीय जनता दल में सब कुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है ,तभी तो राष्ट्रीय जनता दल के दिग्गज नेता जगदानंद सिंह के खिलाफ राष्ट्रीय जनता दल के नेता और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने मोर्चा खोल दिया है,आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह (Jagadanand Singh) के खिलाफ तेज प्रताप के बयान से लालू यादव नाराज बताए जा रहे हैं.Image result for RJD मे जगदानंद सिंह के खिलाफ बगावती तेवर मे तेज प्रताप पार्टी में डैमेज कंट्रोल में जुटे लालू तेज प्रताप को हिदायतें दे सकते हैं. वे तेज प्रताप को कोइ सख्त हिदायत भी दे सकते हैं. ग़ौरतलब है कि हाल ही में तेज प्रताप यादव ने RJD प्रदेश अध्‍यक्ष की जमकर खबर ली थी. तेज प्रताप ने कहा था कि जगदानंद सिंह उनकी अवहेलना करते हैं और उनके कारण ही उनके पिता बीमार पड़े हैं. हालांकि तेज प्रताप के इस बयान को जगदानंद सिंह ने पार्टी का आंतरिक मामला बताया था, लेकिन बिहार में सियासी बयानबाजी तेज हो गई है.Image result for RJD मे जगदानंद सिंह के खिलाफ बगावती तेवर मे तेज प्रताप

जगदानंद के खिलाफ तेज प्रताप के तेवर से तेजस्वी यादव भी खुश नहीं हैं. किंतु मामला बड़े भाई का है, इसलिए पिता लालू के हवाले है, जो करना है अब उन्हें ही करना है. तेज प्रताप पहले भी कई बार राष्ट्रीय अध्यक्ष को इस तरह असहज कर चुके हैं. पिछले साल सितंबर में उन्होंने वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह की तुलना एक लोटा पानी से कर दी थी, जिसके बाद लालू ने हस्तक्षेप किया था और उन्हें समझाया था. तेज प्रताप के माफी मांग लेने के बाद बात आई-गई हो गई थी.Image result for RJD मे जगदानंद सिंह के खिलाफ बगावती तेवर मे तेज प्रताप

आरजेडी प्रमुख की तबीयत में सुधार की खबर के बाद पार्टी के कई नेता अब दिल्ली जाने की तैयारी में हैं. अभी लालू का पूरा परिवार दिल्ली में ही है. पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और बेटी मीसा भारती भी दिल्ली में ही हैं. तेजस्वी तो पिछले कई दिनों से दिल्ली में ही हैं. ऐसे में तेज प्रताप के बयान से हुए विवाद का मामला अब लालू परिवार दिल्‍ली में ही सुलझाएगा, ऐसा लग रहा है.
Advertisement
Advertisement

Related posts

‘ब्लैक फंगस’ यानी म्यूकरमाइकोसिस के मामलों में वृद्धि ,आख‍िर क्‍यों ब्‍लैक फंगस की बीमारी महामारी बनती जा रही है ?

News Times 7

विश्व भारती के दीक्षांत समारोह में डिजिटल तरीके से शामिल होंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

News Times 7

भारत में बढ़ने लगे कोरोना के मामले पिछले 24 घंटे में कोरोना के 6531 मामले आए सामने वही 315 लोगों की हुई मौत

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़