News Times 7
अर्थव्यवस्थाटॉप न्यूज़ब्रे़किंग न्यूज़

भारत में डीजल पेट्रोल महंगा होने के बाद पड़ोसी देश नेपाल से हो रही डीजल और पेट्रोल की तस्करी

भारत में पेट्रोल की कीमतें दिन प्रतिदिन आसमान छूते जा रही है और इसका फायदा बगल के देश नेपाल को हो रहा है दरअसल तस्करी का पर्याय बने नेपाल से जमकर डीजल और पेट्रोल लाया जा रहा है ,सस्ते रेट में डीजल और पेट्रोल की खरीदारी कर भारत में डीजल और पेट्रोल को महंगे रेट पर बेचने का सिलसिला जारी है, दरअसल बॉर्डर खुला होने की वजह से तस्करी में आसानी डीजल और पेट्रोल की हो रही है जिससे भारत के राजस्व को गहरा धक्का लग रहा हैImage result for नेपाल में भारत से सस्‍ता बिक रहा है पेट्रोल-डीजल, बॉर्डर इलाकों में जमकर हो रही तस्‍करी, पड़ोसी मुल्‍क नेपाल में पेट्रोल 23 रुपये कम में बिक रहा है. ऐसे में बिहार में नेपाल से लगती सीमा के इलाकों में इसकी तस्‍करी बढ़ गई है. पश्चिमी चम्पारण के सीमावर्ती इलाकों से पेट्रोल की तस्‍करी की खबरें सामने आई हैं. भारत-नेपाल बॉर्डर से लगते क्षेत्रों इनरवा, भितिहरवा, बसंतपुर, सेमरवारी, भलुवहीया, बभनौली, भंगहा सहित दर्जन भर से अधिक जगहों पर इन दिनों नेपाल से डीजल और पेट्रोल की भारत में तस्करी की जा रही है.

बताया जाता है कि नेपाल में डीजल और पेट्रोल का दाम प्रति लीटर भारत से बहुत कम है. ऐसे में तस्कर साइकिल और बाइक से गैलन में पेट्रोल-डीजल भरकर नेपाल से तस्करी कर रहे हैं. इससे एक ओर तो इन तस्करों की चांदी कट रही है, वहीं दूसरी ओर भारत को राजस्व का नुकसान हो रहा है. नेपाल से साइकिल और बाइक से प्रतिदिन सैकड़ों लीटर पेट्रोल और डीजल की तस्‍करी की जा रही है. नेपाल से लाकर पेट्रोल और डीजल क्षेत्र के खुदरा विक्रेताओं को बेच बेच दिया जाता है. खुली सीमा होने के कारण ये तस्कर आसानी से तस्करी कर लेते हैं, लेकिन अभी तक इन तस्करों के खिलाफ कोई कार्रवाई न होने से लोगों के बीच कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं.Image result for नेपाल में भारत से सस्‍ता बिक रहा है पेट्रोल-डीजल, बॉर्डर इलाकों में जमकर हो रही तस्‍करी

लोगों ने पुलिस प्रशासन से इस ओर ध्यान देकर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. नेपाल में डीजल 94 रुपया 20 पैसे और पेट्रोल 111 रुपये 20 पैसे (नेपाली रुपया में) प्रति लीटर बिक रहा है. भारतीय मुद्रा में इसकी कीमत 58 रुपये 88 पैसे और 69 रुपया 50 पैसे प्रति लीटर होती है. भारत में डीजल 85 रुपये 70 पैसे और पेट्रोल 92 रुपया 51 पैसे प्रति लीटर बिक रहा है. नेपाल में डीजल और पेट्रोल की कीमतें भारत की तुलना में कम हैं. वह भी तब जबकि नेपाल में पेट्रोल और डीजल भारत से ही जाता है.Image result for नेपाल में भारत से सस्‍ता बिक रहा है पेट्रोल-डीजल, बॉर्डर इलाकों में जमकर हो रही तस्‍करी

Advertisement
सूत्रों की मानें तो तस्करी के इस खेल में एसएसबी, पुलिस से लेकर सफेदपोशों की मिलीभगत रहती है. प्रखंड क्षेत्र में अंधाधुंध हो रही डीजल-पेट्रोल तस्करी को लेकर भारतीय सीमा के पेट्रोल पंप मालिक नाराज हैं. पंप मालिकों का कहना है कि बॉर्डर पर डीजल पेट्रोल की तस्करी होने से डीजल पेट्रोल की बिक्री में काफी कमी आई है. भारतीय किसान तस्करों के हाथों सस्ती दरों पर डीजल पेट्रोल की खरीदारी कर ले रहे हैं.
Advertisement

Related posts

रामलला के दर्शन का समय बदला गया ,अब 19 घंटे नहीं खुलेंगे मंदिर के कपाट ,नया नियम आज से लागू हो गया है.

News Times 7

Tottenham’s Eric Dier climbs into crowd to confront fan

Admin

सिख समाज को खालिस्तानी बताने वाली कंगना फसी कानूनी पेंच में

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़