News Times 7
अर्थव्यवस्थाबड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

अगले आदेश तक लाल किला रहेगा बंद, बर्ड फ्लू का दिया हावाला

देश की धरोहर लाल किला को राष्ट्रीय पुरातत्व विभाग की ओर से जारी आदेश मे बंद करने का फरमान जारी कर दिया गया है,लाल किले को अनिश्चितकाल के लिए आम जनता और सामान्य आगंतुकों के लिए बंद किया जा रहा है. आदेश की एक प्रति सामने आई है, जिसके हिसाब से बंद करने का कारण बर्ड फ्लू यानी एवियन इंफ्लूएंज़ा है.

आदेश को आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया के डीजी की ओर से मंजूरी मिली है और इसपर डायरेक्टर मॉनूमेंट-2, अरविन मंजुल के हस्ताक्षर हैं.Bird flu: Red Fort shut for public till Jan 26 after sample of dead crow  tests positive

इस आदेश में कहा गया है कि आपदा प्रबंधन समिति की ओर से मिले एक ऑर्डर के तहत लाल किले को अगले आदेश तक के लिए बंद किया जा रहा है. यह फैसला लाल किला इलाके में बर्ड फ्लू के प्रसार को रोकने के लिए किया जा रहा है क्योंकि इस इलाके की पहचान संक्रमित क्षेत्र के तौर पर की गई है.enciuhr

Advertisement

बता दें कि दिल्ली में बर्ड फ्लू की समस्या लगातार जारी है. जनवरी महीने में दो हफ्तों के भीतर 1200 से ज्यादा पक्षियों के मरने की जानकारी थी. हालांकि, ऐसा मानकर चला जा रहा है कि इन सभी की मौत बर्ड फ्लू से नहीं हुई है. हालांकि, बर्ड फ्लू की समस्या फिर भी बनी हुई है. कई जगहों से इकट्ठा हुए नमूनों में फ्लू मिला है.

Advertisement

Related posts

बिजली विभाग में 2632 विभिन्न पदों के लिए बंपर वेकेंसी ,जानिये आवेदन की अंतिम तिथि

News Times 7

यूपी के कई जिलों में गंगा का रौद्र रूप लगातार जारी , हाईवे पर जलाई जा रही है लाशें

News Times 7

भाजपा की महिला सांसद ने तलवारो से काटा केक, जम कर हुआ फोटो वायरल

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़