News Times 7
आंदोलनब्रे़किंग न्यूज़

हरियाणा के जींद में आज महापंचायत में 50 हजार लोगों के जुटने का अनुमान

26 जनवरी के हिंसा के बाद लगातार महापंचायत में बैठकों का दौर जारी है किसी कानून के खिलाफ एकजुट हुए किसानों का आज 70 वा दिन है आंदोलन को मजबूत करने के लिए राकेश टिकैत ने मुजफ्फरनगर के बैठक के बाद फिर से आज हरियाणा के जींद जिले के खंडेला गांव में किसान महापंचायत बुलाई है सभी किसान नेताओं के साथ लगभग 50हजार  लोगों के जुटने का अनुमान है आंदोलन को मजबूत करने और सरकार के खिलाफ एकजुट होकर लड़ने की दिशा में काम करने को लेकर यह पंचायत आज बुलाई गई है,सरकार नहीं मानी तो 40 लाख ट्रैक्टरों के साथ निकालेंगे रैली : राकेश टिकैत -  lifeberrys.com हिंदी

उधर, गाजीपुर बॉर्डर पर आंदोलन की कमान संभाल रहे किसान नेता राकेश टिकैत भी जींद की महापंचायत में शामिल होंगे। इससे पहले टिकैत ने मंगलवार को कहा, ‘हमने सरकार को अक्टूबर तक की टाइमलाइन दी है। बात नहीं बनी तो देशभर में ट्रैक्टर रैली निकालेंगे, जिसमें 40 लाख ट्रैक्टरों के शामिल होने का अनुमान है। इस बीच आंदोलन भी चलता रहेगा।’

जेल में बंद आंदोलनकारियों की मदद के लिए लीगल टीम बनाई
26 जनवरी को दिल्ली में किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा के बाद से जो लोग नहीं मिल रहे या गिरफ्तार हैं, उनकी मदद के लिए संयुक्त मोर्चा ने लीगल टीम बनाई है। टीम के सदस्यों ने बताया कि वे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से भी मिले थे। वहां से उन्हें जानकारी मिली है कि 115 लोग तिहाड़ जेल में बंद हैं। कांग्रेस की लीगल सेल ने हिंसा मामले में किसानों को मदद देने का ऑफर दिया है। कांग्रेस ने कहा है कि एक लीगल टीम किसान नेताओं से मिलेगी।Farmers Protest: Kisan Andolan Delhi Burari LIVE Update | Haryana Punjab  Farmers Delhi Chalo March Latest News News Today 3 February | हरियाणा के  जींद में आज किसान महापंचायत होगी, 50 हजार

Advertisement

6 फरवरी को चक्काजाम करेंगे किसान
किसान संगठनों ने मंगलवार को ऐलान किया है कि वे 6 फरवरी को नेशनल और स्टेट हाईवेज को जाम करेंगे। भारतीय किसान मोर्चा (आर) के नेता बलबीर सिंह राजेवाल ने कहा कि शनिवार को दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक जाम किया जाएगा। उधर, किसानों के रुख को देखते हुए पुलिस भी बैरिकेडिंग मजबूत करने में जुटी है। टीकरी बॉर्डर पर मंगलवार को पहले 4 फीट मोटी सीमेंट की दीवार बनाकर 4 लेयर में बैरिकेडिंग की गई, फिर सड़क खोदकर उसमें नुकीले सरिए लगा दिए गए। सड़क पर रोडरोलर भी खड़े किए गए हैं।

हरियाणा के 7 जिलों में इंटरनेट पर पाबंदी बढ़ी
26 जनवरी को दिल्ली में और फिर 29 जनवरी को सिंघु बॉर्डर हुई हिंसा के बाद दिल्ली और हरियाणा में इंटरनेट सर्विसेज पर रोक शुरू हो गई थी। हरियाणा सरकार ने 7 जिलों कैथल, पानीपत, जींद, रोहतक, चरखी दादरी, सोनीपत और झज्जर में वॉइस कॉल को छोड़ इंटरनेट सर्विसेज, SMS और मोबाइल पर दी जाने वाली डोंगल सर्विस पर रोक बुधवार शाम 5 बजे तक बढ़ा दी है।हरियाणा सीमा पर किसानों का जमावड़ा बढ़ने लगा - uttamhindu

आंदोलन के सिलसिले में ग्लोबल सेलिब्रिटीज की प्रतिक्रियाएं

Advertisement
  • इंटरनेशनल पॉप सिंगर रिहाना ने किसान आंदोलन को लेकर सोशल मीडिया पर कमेंट किया है। एक रिपोर्ट का लिंक शेयर करते हुए रिहाना ने इंटरनेट बैन किए जाने पर सवाल उठाए। उन्होंने लिखा- कोई भी इस पर बात क्यों नहीं करता?
  • रिहाना के कमेंट पर एक्ट्रेस कंगना रनोट ने रिएक्शन दिया। उन्होंने कहा कि वे किसान नहीं आतंकी हैं। वे देश को बांटने की कोशिश कर रहे हैं ताकि चीन इसका फायदा उठाकर अपना अधिकार जमा ले, जैसा उसने अमेरिका में किया। आप बेवकूफ हैं, इसलिए चुप बैठिए। हम आपकी तरह अपने देश को नहीं बेच रहे।
  • स्वीडन की पर्यावरण कार्यकर्ता और नोबेल प्राइज विजेता ग्रेटा थनबर्ग ने सोशल मीडिया पर कहा कि हम किसानों के साथ हैं।
Advertisement

Related posts

320 KM की रफ्तार से दौड़ सकेगी ट्रेने क्योंकि दिल्ली से वाराणसी तक बनेगा एलिवेटेड ट्रैक

News Times 7

10 साल पुराने फेसबुक प्रेम को पाने स्वीडन से भारत पहुंची प्रेमिका, लिए सात फेरे

News Times 7

महाराष्ट्र और केरल में कोरोना की तीसरी लहर का आगमन रुझान आना शुरू

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़