News Times 7
खेलटॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

सूर्यकुमार ने ठोकी चौथी टी20 सेंचुरी, साउथ अफ्रीका के खिलाफ बना डाला बड़ा रिकॉर्ड

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ आखिरी टी20 मुकाबले में धुंआधार बल्लेबाजी की है. दो शुरुआती झटके लगने के बाद मैदान पर कदम रखने वाले इस तूफानी बल्लेबाज ने दे दना दन छक्के जमाते हुए साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरी ठोक टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया. टॉस  हारने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी भारत ने कप्तान की शतकीय पारी के दम पर 7 विकेट पर 201 रन का स्कोर खड़ा किया

भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के आखिरी मैच में बराबरी करने उतरे थे. पहला मैच बारिश से धुला था जबकि दूसरे मुकाबले में हार मिली. तीसरे मैच में टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया को दो शुरुआती झटके लगे थे लेकिन कप्तान की शतकीय पारी ने टीम को मुश्किल से निकालकर 200 रन के पार पहुंचाया

सूर्यकुमार यादव की चौथी टी20 सेंचुरी
भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा के टी20 में जमाए चार शतक के रिकॉर्ड की सूर्यकुमार यादव ने बराबरी कर ली है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ जोहानसबर्ग में टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे सूर्यकुमार यादव ने महज 32 गेंद पर 5 छक्के और 2 चौके की मदद से पहले पचास रन बनाए. इसके बाद अपने ही आक्रामक अंदाज में गेंदबाजों की पिटाई करते हुए सेंचुरी ठोक दी. 55 गेंद पर 7 चौके और 8 छक्के जमाते हुए उन्होंने अपनी यह सेंचुरी पूरी की

Advertisement

4 टी20 शतक जमाने वाले बैटर
इंटरनेशनल क्रिकेट में टी20 फॉर्मेट में अब सबसे ज्यादा चार शतक जमाने वाले बैटर की लिस्ट में सूर्यकुमार यादव का नाम भी शामिल हो गया है. सबसे पहले यह कारनामा भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने हासिल किया था. इसके बाद भारत में खेले गए हालिया सीरीज के दौरान ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल ने शतक जमाकर इस रिकॉर्ड की बराबरी की. अब सूर्यकुमार यादव के नाम भी चार टी20 शतक हो गए हैं

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

PUBG खेलते-खेलते सीमा हैदर को हुआ था प्यार फिर पहुंच गई पाकिस्तान

News Times 7

16 मार्च को होगा स्वरा का रिसेप्शन, कार्ड पर दिखा राजनीतिक रंग

News Times 7

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में बड़ा नाव हादसा ,बुधवार सुबह नारायणी नदी में नाव पलटने से 9 महिला समेत 10 लोग डूबे, 3 की मौत ,पसरा मातम

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़