News Times 7
आंदोलनटॉप न्यूज़ब्रे़किंग न्यूज़राजनीति

30 हजार ट्रैक्टरों के साथ किसानों का महाआंदोलन का महापरेड गणतंत्र दिवस के मौके पर कल बनेगा इतिहास

कल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर किसान संगठनों की ओर से 30 हजार ट्रैक्टरों के साथ किसान महा आंदोलन के सबसे बड़ी परेड,  जहां किसान संगठन के तमाम बड़े नेता शिरकत करेंगे ,दरअसल किसान संगठनों की ओर से भेजे गए प्रस्ताव 26 जनवरी की ट्रैक्टर परेड पर सहमति बन जाने के बाद दिल्ली पुलिस ने यह इजाजत दे दी है ,जैसे हीं किसान संगठनों को ट्रैक्टर परेड की इजाजत मिली सिंधु टिकरी बॉर्डर पर तैयारियां पूरी जोर-शोर से होने लगी मंजूरी: गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में तीन रास्तों से ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे किसान,पंजाब ,हरियाणा, उत्तर प्रदेश से लगातार ट्रैक्टरों के आने का सिलसिला शुरू हो गया,, और कल 30 हजार ट्रैक्टर के साथ किसान अपने महा आंदोलन को एक ऐतिहासिक परेड में तब्दील करने जा रहे हैं, जब तक हमारी सूचना थी तब तक 30 हजार ट्रैक्टर सिंधु टिकरी बॉर्डर पर खड़े थे, लेकिन किसान नेताओं का दावा है कि 26 जनवरी की सुबह 7बजे तक 1लाख ट्रैक्टर सिंधु टिकरी बॉर्डर से कूच करेंगेकिसान नेताओं का दावां दिल्ली पुलिस ने ट्रैक्टर रैली की इज़ाज़त दी, नहीं बिगड़ने दी जाएगी व्यवस्था - Newstrend

रविवार की शाम को रूट पर सहमति बनने के बाद दिल्ली पुलिस ने टीकरी बॉर्डर से दिल्ली की तरफ आने वाली सड़क पर एक साइड से बैरिकेडिंग हटा दी है। आंदोलन स्थल से करीब एक किलोमीटर आगे सीमेंट के बैरिकेड्स और लोहे के बड़े कंटेनरों को हटाकर सड़क खाली कर दी गई है। साथ ही तय रूट पर दिल्ली पुलिस और CRPF के जवानों ने भी सुरक्षा व्यवस्था संभाल ली है। परेड में सबसे ज्यादा ट्रैक्टर टीकरी बॉर्डर से ही दिल्ली में आएंगे। इसीलिए यहां व्यवस्था सबसे ज्यादा चाक-चौबंद है। पुलिस ने शर्त रखी है कि एक ट्रैक्टर पर तीन से ज्यादा लोग नहीं बैठेंगे। दूसरी चीजें तय करने के लिए किसान संगठन और पुलिस सोमवार को भी बाचतीत करेंगे।किसान नेताओं का दावा- गणतंत्र दिवस के दिन ट्रैक्टर रैली के लिए दिल्ली पुलिस ने दी अनुमति

टीकरी से दिल्ली वाले रूट पर 26 जनवरी को ट्रैक्टर रैली के दौरान सुरक्षा बलों और किसानों के अलावा कोई नहीं होगा। एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक, 25 जनवरी की शाम को ही सारी दुकानें बंद करवा दी जाएगी। ऐसा इसलिए, ताकि कुछ गड़बड़ी हो तो वाहनों और दुकानों को नुकसान न पहुंचे। टीकरी बॉर्डर के आसपास जहां किसान जुटे हैं, वह रिहायशी इलाका है। इसलिए यहां भारी सुरक्षा के बंदोबस्त किए गए हैं। परेड के तय रूट के अलावा आसपास की सड़कों पर भी डायवर्शन का प्लान तैयार किया गया है।ट्रैक्टर परेड निकालने पर अड़े किसान क्या भीड़ के दौरान अनुशासन कायम रख पाएँगे?

Advertisement

टीकरी बॉर्डर से दिल्ली आने वाली ट्रैक्टर परेड के लिए किसान सोशल आर्मी के एक हजार वॉलियंटर्स भी तैनात रहेंगे। ये सूची पुलिस से भी साझा की जाएगी। इन वॉलियंटर्स को लीड कर रहे अजीत सिंह ने बताया, ‘वॉलियंटर्स ड्रेस कोड में होंगे। इनमें फर्स्ट एड, पानी-चाय मुहैया कराने वालों के अलावा ट्रैक्टर मैकेनिक भी होंगे। हम इसके लिए उन्हें बाकायदा ट्रेनिंग भी दे रहे हैं।’Traffic Advisory: गणतंत्र दिवस पर किसानों की दिल्ली में ट्रैक्टर रैली, कई रूट रहेंगे बाधित, एडवायजरी जारी

परेड में शामिल होने वाले ट्रैक्टरों पर तीन तरह के झंडों का इस्तेमाल किया जा रहा है। जिसमें किसान संगठन, तिरंगा (राष्ट्रीय ध्वज) और खालसा पंथ का झंडा शामिल हैं। संयुक्त किसान मोर्चा की तरफ से ऐलान किया गया है कि कोई संगठन अपने ट्रैक्टर पर तिरंगे का इस्तेमाल भले ही न करे, लेकिन उसका अपमान नहीं करेगा। हरियाणा और यूपी से आए किसानों ने अपने ट्रैक्टरों पर किसान संगठन के साथ तिरंगा लगा रखा है। वहीं, पंजाब से आए ट्रैक्टरों पर किसान संगठन और खालसा का झंडा लगा है।दिल्ली पुलिस ने 26 जनवरी को ट्रैक्टर परेड निकालने की किसानों को दी अनुमति

किसानों नेताओं से बाकायदा इस बात की गांरटी ली गई है कि परेड के दौरान कोई भी माहौल बिगाड़ने की कोशिश न करे। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, अगर परेड के दौरान कहीं कुछ गडबड़ी हुई तो इसके लिए वरिष्ठ किसान नेता जिम्मेदार माने जाएंगे और उन पर कार्रवाई होगी।Delhi Police refuses to allow farmers tractor rally on Republic Day, again meeting to be held tomorrow - गणतंत्र दिवस पर किसान ट्रैक्टर रैली को मंजूरी देने से दिल्ली पुलिस का इनकार,

Advertisement

टीकरी बार्डर से 63 से 64 किलोमीटर, सिंघु बार्डर से 62 से 63 किलोमीटर और गाजीपुर बार्डर से 46 किलोमीटर का ट्रैक्टर रैली का रुट तय किया गया है। किसान सिंघु, टीकरी और गाजीपुर बॉर्डर से ही दिल्ली में प्रवेश कर सकेंगे। पलवल और शाहजहांपुर सीमा पर बैठे किसानों को उस रूट से दिल्ली में प्रवेश की इजाजत नहीं मिलेगी। यहां बैठे किसान बदरपुर बॉर्डर से होकर आश्रम तक आना चाहते हैं। लेकिन पुलिस का कहना है कि अगर वे परेड में शामिल होना चाहते हैं तो तय रूट से ही आएं।Farmers Did Practice For Trackter Parade

आंदोलन के दौरान किसानों की सबसे बड़ी संख्या टीकरी बॉर्डर पर ही है। यहां करीब 32 किलोमीटर के एरिया में किसान ट्रैक्टर-ट्रालियों के साथ दो महीने से जमे हैं। टीकरी बॉर्डर पर ही ट्रैक्टरों की संख्या भी सबसे ज्यादा है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, टीकरी पर 10 से 12 हजार ट्रैक्टर हैं।

Advertisement
Advertisement

Related posts

राजद एमएलसी मुन्नी रजक ने दी ‘स्मृति ईरानी को चुनौती ,बोली -अंगुली दिखा दिखाकर बोलती हैं, पर पहले हमें आवास दिलाएं

News Times 7

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार सातवीं बार देश को संबोधित करेंगे

News Times 7

राजपूतों के महाकुंभ से क्यों गायब रही खुद को राजपूतो की बेटी कहने वसुंधरा राजे

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़