News Times 7
टॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़राजनीति

ममता के खिलाफ नंदीग्राम से शुभेंदु की हुंकार ,50हजार से कम वोटों से जीता तो राजनीति छोड़ दूंगा

जैसे-जैसे पश्चिम बंगाल के चुनाव करीब आते जा रहे हैं , वैसे वैसे सियासत तेज होते जा रहे हैं ,दांव पर दांव चलने की कवायद बढ़ती जा रही है ,उसी क्रम में जब नंदीग्राम में ममता ने अपने ही धुर विरोधी पर सगे मंत्री जो ममता से बगावत कर आज भाजपा का दामन थाम चुके हैं, शुभेंदु अधिकारी के खिलाफ उनके ही विधानसभा क्षेत्र में उत्तर बगावत का सुर बुलंद किया था ,नंदीग्राम पर घमासान :18 जनवरी को ममता की सभा के जवाब में 19 को सभा करेंगे शुभेंदु |Rage on Nandigram: Suvendu will organise meeting on 19th January in response to Mamata's meetingजिसके जवाब में शुभेंदु अधिकारी ने ममता को खुली चुनौती देते हुए कहा कि वह चुनाव में उन्हें (ममता बनर्जी को) हरायेंगे, वरना राजनीति छोड़ देंगे. हालांकि पूर्व तृणमूल नेता ने कहा कि उम्मीदवारों पर आखिरी निर्णय बीजेपी नेतृत्व विस्तृत चर्चा के बाद लेगा, न कि जैसे सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस में मनमाने तरीके से होता है. बनर्जी ने उससे पहले दिन में नंदीग्राम से विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान करके सभी को चौंका दिया था. इस सीट से राजनीतिक दिग्गज शुभेंदु अधिकारी जीते थे.West Bengal Assembly Elections 2021: शुभेंदु अधिकारी ने तृणमूल के खिलाफ फिल्‍मी अंदाज में भरी हुंकार - Shubhendu adhikari clashes against trinamool in film style - Latest News & Updates in Hindi

अधिकारी ने कहा, ‘‘ यदि मुझे मेरी पार्टी नंदीग्राम से चुनाव मैदान में उतारती है तो मैं उनको कम से कम 50000 वोटों के अंतर से हराऊंगा, अन्यथा मैं राजनीति छोड़ दूंगा.”उन्होंने कहा कि लेकिन तृणमूल कांग्रेस जहां बनर्जी और उनके भतीजे ‘तानाशाही ‘ तरीके से चलाते हैं वहीं भाजपा में उम्मीदवार चर्चा के बाद तय किये जाते हैं और मेरी उम्मीदवारी पर फैसला पार्टी को करना है. तीन किलोमीटर के रोडशो के बाद उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से कहा, ‘ मैं नहीं जानता कि मुझे कहां से उतारा जाएगा और उतारा भी जाएगा या नहींwhy Nandigram is special Why Mamata Banerjee is contesting from Suvendu adhikari stronghold

उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी बस चुनाव से पहले ही नंदीग्राम को याद करती हैं एवं उन पर नंदीग्राम गोलीबारी में लिप्त रहे एक IPS अधिकारी को चार बार सेवा विस्तार देने का आरोप लगाया.” भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि बनर्जी नंदीग्राम के लोगों की भावनाओं के साथ खेल रही हैं लेकिन ‘‘इस बार यह काम नहीं करेगा और उनकी पार्टी लोकतांत्रिक ढंग से बंगाल की खाड़ी में फेंक दी जाएगी.” उन्होंने दावा किया कि ममता बनर्जी की सभा में ज्यादातर लोग बाहर से लाए गए थे.

Advertisement
Advertisement

Related posts

भोजपुर जिले में ट्यूशन पढ़कर घर लौट रही किशोरी को अगवा कर गैंगरेप

News Times 7

KEJRIWAL सरकार का आदेश, तत्काल प्रभाव से सभी बैंक्वेट हॉल मुक्त

News Times 7

राजनाथ – लद्दाख में भारतीय जवानों की पेट्रोलिंग को दुनिया की कोई ताकत नहीं रोक सकती

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़