हाल ही में पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) और योग गुरु बाबा रामदेव की पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड (Patanjali Ayurved Limited) ने नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया यानी एनपीसीआई (NPCI) के साथ मिलकर इसे पेश किया है. इस कार्ड को उन सभी मर्चेंट आउटलेट या ऑनलाइन वेबसाइट पर इस्तेमाल किया जा सकता है, जो रूपे (RuPay) कार्ड स्वीकार करते हैं.
पंजाब नेशनल बैंक की वेबसाइट के मुताबिक, यह कार्ड दो वैरिएंट- पीएनबी पतंजलि रूपे सेलेक्ट कार्ड और पीएनबी पतंजलि रूपे प्लैटिनम कार्ड में उपलब्ध हैं. फिलहाल यहां हम पीएनबी पतंजलि रूपे सेलेक्ट कार्ड के फीचर्स पर चर्चा करेंगे.
पीएनबी पतंजलि रूपे सेलेक्ट कार्ड के फीचर्स-
1. पीएनबी पतंजलि रूपे सेलेक्ट कार्ड होल्डर्स को पहली बार कार्ड इस्तेमाल करने पर 300 रिवॉर्ड प्वाइंट मिलेगा.
2. इस कार्ड के जरिए रिटेल मर्चेंडाइज पर इस्तेमाल करने पर 2X रिवॉर्ड प्वाइंट दिया जाएगा.
3. इस कार्ड के जरिए पतंजलि स्टोर्स पर कार्ड होल्डर्स 2500 रुपये से अधिक के लेनदेन पर 2 फीसदी की दर से कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं. हालांकि प्रति ट्रांजैक्शन कैशबैक की लिमिट 50 रुपये होगी.
4. पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड द्वारा पतंजलि स्वदेशी समृद्धि कार्ड (Patanjali Swadeshi Samridhi Card) ग्राहकों को इस क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके रिचार्ज करने पर 5-7% एडिशनल कैशबैक दिया जाएगा.
5. यह कार्ड कॉन्टैक्टलेस टेक्नोलॉजी से लैस है जिससे ग्राहकों को ‘टैप एंड पे’ की सुविधा भी मिलती है यानी कार्ड को स्वाइप किए बिना पीओएस मशीन पर केवल टैप करके पेमेंट किया जा सकता है.
पीएनबी पतंजलि रूपे सेलेक्ट कार्ड के चार्जेज–
>> इस कार्ड की ज्वाइनिंग फी 500 रुपये है.
>> हालांकि हर तिमाही में कम से कम एक बार कार्ड इस्तेमाल करने पर एनुअल फी शून्य हो जाएगी.