News Times 7
खेलटॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

विराट कोहली को पीछे छोड़ रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में जड़ा 5वां शतक

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में इतिहास रच दिया है. रोहित ने अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल करियर का पांचवां शतक जड़ा. बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रोहित ने अफगानिस्तान के गेंदबाजों की जमकर खबर ली. 14 महीने बाद टी20 इंटरनेशनल में वापसी कर रहे रोहित ने चिन्नास्वामी में चौकों और छक्कों की बरसात कर दी. वह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बन गए हैं. उन्होंने इस दौरान विराट कोहली को पीछे छोड़ा

36 वर्षीय दाएं हाथ के बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपना शतक चौका जड़कर पूरा किया. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में रोहित शर्मा सबसे अधिक शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पहले नंबर पर हैं. मौजूदा टी20 सीरीज के शुरुआती 2 मुकाबलों में रोहित शून्य पर आउट हुए थे. लेकिन तीसरे टी20 में उन्होंने शतक जड़ककर जबरदस्त वापसी की

रोहित और रिंकू ने की 190 रन की साझेदारी
रोहित शर्मा ने 64 गेंदों पर अपनी सेंचुरी पूरी की. उन्होंने अपनी शतकीय पारी में 10 चौके और 6 छक्के जड़े. रोहित ने 41 गेंदों पर अपनी फिफ्टी पूरी की. उन्होंने रिंकू सिंह (Rinku Singh) के साथ मिलकर पांचवें नंबर पर 190 रन की साझेदारी की. रिंकू सिंह 39 गेंदों पर 69 रन बनाकर नाबाद रहे वहीं रोहित ने 69 गेंदों पर 121 रन की नाबाद पारी खेली

Advertisement

रोहित पहुंचे चौथे नंबर पर
रोहित शर्मा टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी खेलने के मामले में चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं. इस लिस्ट में शुभमन गिल पहले नंबर पर हैं. गिल ने 2023 में न्यूजीलैंड के खिलाफ नाबाद 126 रन बनाए थे जबकि ऋतुराज गायकवाड़ नाबाद 123 रन के साथ दूसरे नंबर पर हैं. विराट कोहली का टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में बेस्ट स्कोर नाबाद 122 रन है और वह तीसरे नंबर पर हैं. रोहित नाबाद 121 रन के साथ चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं.

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

राज्यपाल से मिलने पहुंचा एनडीए का कुनबा, सरकार बनाने की कवायद शुरू

News Times 7

भूख हड़ताल पर राजनीतिक जंग, केजरीवाल पर बरसे जावड़ेकर, उपवास को बताया ‘ढोंग’

Admin

केजरीवाल सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहन का रोड टैक्स रजिस्ट्रेशन फिस किया माफ

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़