News Times 7
टॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

फूलपुर इफको प्लांट मे बडा हादशा होने से टला, गैस रिसाव से 2अधिकारीयों की मौत 15से ज्यादा की तबियत खराब

प्रयागराज के फूलपुर इफको प्लांट में उस वक्त अफरा तफरी मच गई , जब अचानक प्लांट में अमोनिया गैस का रिसाव होने लगा !अमोनिया गैस के रिसाव होते हैं दम घुटने का सिलसिला जारी हो गया,  रिसाव के संपर्क में आए दो अधिकारियों कि जान मौके पर चली गई! वही गैस के रिसाव के चपेट में आने से प्लांट में काम कर रहे हैं 15 कर्मचारियों की हालत भी नाजुक है सभी को आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है! यूरिया उत्पादन इकाई में पम्प लीकेज के कारण गैस रिसाव की आशंका है.

मिली जानकारी के मुताबिक, मंगलवार रात 11 बजे फूलपुर इफको के पी-1 यूनिट में अमोनिया गैस का रिसाव शुरू हुआ. वहां मौजूद अधिकारी वीपी सिंह रिसाव को रोकने पहुंचे, लेकिन वह बुरी तरह झुलस गए. इसके बाद उन्हें बचाने के लिए अधिकारी अभयनंदन पहुंचे, जो भी झुलस गए. इन दोनों अफसरों को मौजूद कर्मचारियों ने बाहर निकाला.Indian Farmers Fertiliser Co-op Office Photos | Glassdoor

हालांकि, इस दौरान अमोनिया गैस का रिसाव पूरी यूनिट में हो चुका था और वहां मौजूद 15 कर्मचारी इसकी चपेट में आ चुके थे, जिसमें से कुछ लोग बेहोश हो गए. मौके पर पहुंचे एक्सपर्ट ने स्थिति को नियंत्रण में किया. बताया जा रहा है कि अमोनिया की चपेट में आने से बीमार हुए धर्मवीर सिंह, लालजी, हरिश्चंद्र, अजीत कुशवाहा, अजीत, राकेश कुमार, शिव, काशी, बलवान, अजय यादव, सीएस यादव, आरआर विश्कर्मा, राकेश समेत कई कर्मचारियों को इफको में बने अस्पताल में भर्ती कराया गया है.phulpur iffco plant gas leak death toll rescue operation | प्रयागराज के IFFCO  प्लांट में अमोनिया गैस लीक, 2 अफसरों की मौत, 15 कर्मचारियों की हालत बिगड़ी

Advertisement

वहीं इफको के अधिकारी बीपी सिंह और अभयनंदन की मौत हो गई है. मौके पर पहुंचे एसपी गंगापार धवल जायसवाल, सीओ रामसागर, एसडीएम युवराज सिंह और इफको के यूनिट हेड मोहम्मद मसूद समेत कई अफसर रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे हैं.

Advertisement

Related posts

गन्ना खरीद की कीमत में 8% का इजाफा ,किसान आंदोलन को देखते हुए हुआ फैसला

News Times 7

उदयपुर में नूपुर शर्मा के समर्थन में हुई हत्या पर अयोध्या के संतों में उबाल

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़