News Times 7
अर्थव्यवस्थाटॉप न्यूज़

ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन वेयर हाउस से करे खरीदारी जहाँ ,आधी से भी कम कीमत पर मिलते हैं सामान, देखें डिटेल्स

अमेज़ॉन की एक ऐसी कंपनी भी है जहाँ आप आधे से काम कीमत में भी सामान खरीद सकते है, सस्ते में ऑनलाइन शॉपिंग के लिए हम आपको एक ‘गुप्त वेबसाइट’ के बारे में बता रहे हैं, जहां आप आधी से भी कम कीमत पर सामान खरीद सकते हैं. जी हां.. बात कर रहे हैं ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन वेयर हाउस (Amazon) की. जहां आपको 7 हजार वाले प्रोडक्ट्स मात्र 2 हजार रुपये में मिल जाएंगे. दरअसल, अमेजन की गुप्त वेबसाइट पर आप रिटर्न प्रोडक्ट्स या फिर हल्के क्षतिग्रस्त हो चुके प्रोडक्ट्स को कम कीमत पर खरीद सकते हैं.कोरोना काल में जहां कंपनियां कर रही छंटनी, Amazon ने 1 लाख को दी नौकरी; और  75000 लोगों की कर रही भर्ती - The Financial Express

विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे 9142802566

अमेजन वेयरहाउस से करें खरीदारी
मार्टिन लुईस की एक वेबसाइट के मुताबिक, अमेजन वेयर हाउस पर ग्राहक 7-8 हजार रुपये की बचत कर सकते हैं. प्रेशर वॉशर (pressure washer) जिसकी अधिकांश प्रमुख वेबसाइटों पर कीमत करीब 20 हजार रुपये से अधिक है, लेकिन यही आइटम अमेजन वेयरहाउस पर मात्र 13 हजार रुपये के आसपास है. इतना ही नहीं नेस्कैफे सिंगल-सर्व कॉफी मशीन की कीमत यहां केवल 2 रुपये के आसपास है. जबकि अन्य वेबसाइट पर इसकी कीमत 5 से 7 हजार रुपये के आसपास है.Amazon के साथ शुरू कर सकते हैं अपना बि‍जनेस, सिर्फ इन 4 बातों को फोलो करें  | Zee Business Hindi

moneysavirngexpert.com के अनुसार, एक यूजर्स ने अनुभव शेयर करते हुए कहा है कि एक बार मैं प्रेशर वॉशर (pressure washer) खरीदने के लिए अमेजन वेयरहाउस पर गया.अधिकांश प्रमुख वेबसाइटों पर इस प्रोडक्ट की कीमत 20 हजार रुपये से अधिक थी. लेकिन वही आइटम मुझे अमेजन वेयरहाउस पर मात्र 13 हजार रुपये के आसपास में मिल गए. यह डील मुझे बेहद पसंद आया जिसके बाद मैंने यहां से खरीदारी करनी शुरू कर दी.Amazon selling unlicensed cell signal boosters: Report | World News – India  TV
जानें कस्टमर सर्विस पॉलिसी के बारे में
बता दें कि गुप्त वेबसाइट का उपयोग करने वालों को भी Amazon की तरह ही कस्टमर सर्विस मिलती है. इसके अलावा Amazon की रिटर्न पॉलिसी के तहत ग्राहक यहां से खरीदे गए प्रोडक्ट्स को वापस भी कर सकते हैं. यानी कि यदि आप अपनी खरीदारी से खुश नहीं हैं, आपको प्रोडक्ट पसंद नहीं आया तो आप उस प्रोडक्ट को 30 दिनों के भीतर रिटर्न कर सकते हैं और पूरी रकम वापस पा सकते हैं.इस गुप्त वेबसाइट को लेकर अमेजन का कहना है कि यहां प्रत्येक आइटम की कार्यक्षमता और भौगोलिक स्थिति का परीक्षण किया जाता है. इसके बाद ही प्रोडक्ट को ग्रेड दी जाती है और उसे बेचा जाता है.दुनिया की प्रमुख ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन 2025 तक भारत में देगी 10 लाख नौकरियां  | Amazon World's Leading E-commerce Company Will Provide 1 Million Jobs In  India By 2025 - NDTV

Advertisement

विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे 9142802566

निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार ,UP, MP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें –  9142802566 ,   1Newstimes7@gmail.com
Advertisement

Related posts

छत्तीसगढ़ -राष्ट्रपति से की मांग, कहा- बैलट पेपर से हों चुनाव, वर्ना दी जाए इच्छामृत्यु की इजाजत , सीएम भूपेश बघेल के पिता

News Times 7

जगद्गुरु रामभद्राचार्य का बड़ा दावा ,रामचरितमानस बनेगा राष्ट्रग्रंथ, निंदा पर चलेगा राष्ट्रद्रोह का केस,

News Times 7

दिल्ली में फिर से पड़ेगी जानलेवा सर्दी पारा माइनस में जाएगा

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़