ऑनलाइन ठगी के मामले में लगातार सामने आ रहे हैं. ताजा मामला राजस्थानके जोधपुर में सामने आया. जहां एक व्यक्ति द्वारा गूगल पे के जरिए किया गया पैसा ट्रांसफर अटक जाने के बाद गूगल पे के नाम से ऑनलाइन सर्च कर मिले कस्टमर केयर पर फोन कर अपनी पीड़ा बताई तो आरोपी शातिर ठग ने उसे बातों में उलझा कर खाते से लगभग 1 लाख रुपए निकाल लिए.
इसके बाद पीड़ित को जब यह जानकारी हुई कि कस्टमर केयर का नंबर फर्जी थे तो उसे ठगी होने का एहसास हुआ. अब पीड़ित की रिपोर्ट पर रातानाडा थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है
. रातानाडा थाने के कार्यवाहक थानाधिकारी शालिनी बजाज ने बताया कि पीड़ित रामनिवास ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया कि उसने 10 हजार रुपए अपने मित्र के खाते में गूगल पे के जरिए भेजने की कोशिश की. लेकिन पैसा अटकने के बाद उसे चिंता होने लगी.
रामनिवास ने ऑनलाइन कस्टमर केयर के नंबर निकाल उसे कॉल किया. वह नंबर फर्जी था और ठग ने बातों में लगाकर उसके खाते से दो बार ट्रांजैक्शन करते हुए लगभग 1 लाख रुपए पार कर लिए. पीड़ित की रिपोर्ट पर धारा 420 में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.