News Times 7
बिजनेस

दो हफ्ते में 100 रुपये महंगा हुआ गैस सिलेंडर,आज भी इतने रुपये बढ़े दाम

तेल कंपनियों ने एक बार फिर से एलपीजी सिलेंडर (LPG) की कीमतों में इजाफा कर दिया है. दो हफ्ते के अंदर कंपनियों ने रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये का इजाफा कर दिया है. इससे आम लोगों के लिए रसोई में खाना पकाना महंगा हो गया है और घरेलू बजट पर भी असर पड़ेगा. हालांकि अभी 8 दिन से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव न होने से लोगों को राहत मिली.

तेल कंपनियों ने मंगलवार को रसोई गैस की कीमतों में 50 रुपये की बढ़ोतरी कर दी है. एक पखवाड़े में ये दूसरी बढ़ोतरी है. इस हिसाब अब दिसंबर में उन लोगों को 100 रुपये अधिक चुकाने होंगे जो आज से सिलेंडर की बुकिंग करेंगे. इससे पहले 3 दिसंबर को 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी. यह बढ़ोतरी बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलो के घरेलू और 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर पर की गई है. 

Advertisement

इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत बढ़कर 694 रुपये हो गई है. पहले इसकी कीमत 644 रुपये प्रति सिलेंडर थी. गैस सिलेंडर की कीमतों में 15 दिनों में यह दूसरी बढ़ोतरी है. इसके अलावा, 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर के भाव में 36 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. नई कीमतें आज से लागू हो गई हैं. इसके पहले, तेल कंपनियों ने 3 दिसंबर को गैस सिलेंडर के भाव में 50 रुपये का इजाफा किया था.

19 किलोग्राम के कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में भी बढ़ोतरी हुई है. कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर के भाव में 36 रुपये का इजाफा हुआ है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इस सिलेंडर का रेट 1332 रुपये है. कोलकाता में 19 किग्रा गैस सिलेंडर का भाव बढ़कर 1,387.5 रुपये, मुंबई में 1280 रुपये और चेन्नई में 1446.5 रुपये हो गया है.

Advertisement

3 दिसंबर को 14.2 किलोग्राम वाले गैर-सब्सिडी LPG सिलेंडर की दिल्ली में रेट 644 रुपये हो गई थी, जो कि पहले 594 रुपये था. कोलकाता में भी इसका रेट बढ़कर 670.50 पैसे हो गया था, जो कि पहले 620.50 हुआ करता था. मुंबई में बिना सब्सिडी वाले LPG सिलेंडर का भाव 594 रुपये से बढ़कर 644 रुपये हो गया था. चेन्नई में बिना सब्सिडी वाले LPG सिलेंडर की कीमत 610 रुपये से बढ़कर 660 रुपये हो गई थी. कमर्शियल सिलेंडर के दाम में भी 56 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई थी.

Advertisement

Related posts

Jio ने अपने यूजर्स को दिया नए साल का तोहफा, सभी नंबर पर लोकल कॉल्स फ्री…

News Times 7

बैंक ऑफ‍ बड़ौदा, SBI व HDFC के ग्राहकों के ल‍िए गुड न्‍यूज, इस बदलाव से होगा फायदा

News Times 7

अगले साल लॉन्च हो जाएगा भारत का ‘Digital Rupee’

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़
%d bloggers like this: