News Times 7
मनोरंजन

अभिनेत्री चित्रा सुसाइड मामले में पति हेमनाथ को किया अरेस्ट

दक्षिण भारतीय सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस वीजे चित्रा बीते दिनों एक होटल रूम में मृत पाई गई थीं. शुरुआत में मौत की वजह सुसाइड बताई गई लेकिन अब ये केस पूरी तरह से नया मोड़ लेता नजर आ रहा है. तकरीबन 6 दिन की जांच-पड़ताल के बाद चित्रा के पति हेमनाथ को गिरफ्तार किया गया है. सूत्रों के मुताबिक चित्रा के पति ने टीवी सीरियल और अन्य शोज में इंटीमेट सीन्स करने के लिए डांटा था.

पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में हेमनाथ को गिरफ्तार किया है. चित्रा की मां ने हाल ही में ये आरोप लगाया था कि उनकी बेटी की मौत के लिए उनका पति जिम्मेदार है. बता दें कि वीजे चित्रा को सीरियल पांडियन स्टोर्स के लिए जाना जाता है. वे लंबे समय से उस सीरियल में मुलई का किरदार प्ले कर रही थीं. इस शो से उन्हें इतनी पॉपुलैरिटी मिली थी कि लोग उन्हें मुलई नाम से ही जानने लगे थे.

वीजे चित्रा के नाम से मशहूर चित्रा कामराज टीवी इंडस्ट्री का एक जाना-माना चेहरा थीं. मक्कल टीवी और जया टीवी जैसे तमाम तमिल चैनलों के जरिए चित्रा साल 2013 से लेकर अब तक घर-घर में अपनी पहचान बना चुकी थीं. कहा जाता था कि चित्रा के शोज को एंकर करने से उनकी टीआरपी बढ़ जाती थी और बाद में वह कॉमेडी टीवी शो चाइना पापा पेरिया पापा के जरिए मशहूर हो गईं.

Advertisement

ये शो साल 2014 में सन टीवी पर प्रसारित किया जाता था और इसके तीसरे सीजन से चित्रा इसमें पेरिया पापा का किरदार में नजर आने लगी थीं. 29 वर्षीय चित्रा विजय टीवी के शो सरवनम मीनात्ची के दो सीजन्स में नजर आई थीं. वह Velunachi, Darling Darling, Mannan Magal जैसे शोज का भी हिस्सा रहीं. चित्रा एक कमाल की डांसर भी थीं और उनके डांस स्किल्स टीवी शो जोड़ी फन अनलिमिटेड में नजर आए थे जिसमें वह फर्स्ट रनर अप रही थीं.

Advertisement

Related posts

सपना चौधरी का फिर चला जादू, देखें- Video

News Times 7

सपना चौधरी के नए गाने ‘कामिनी’ का खुमार ने चढ़ाया इंटरनेट का पारा :VIDEO

News Times 7

पत्नी गिनी से बोले कपिल गिफ्ट देना है तो कमाना भी पड़ेगा

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़
%d bloggers like this: