HPPSC: हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (HPPSC) ने इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट्स करने वालों के लिए नौकरियों की घोषणा की है. आयोग ने लोक निर्माण विभाग में असिस्टेंट इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल और सिविल) के कुल 26 रिक्त पदों को भरने की घोषणा की है. आवेदन फॉर्म ऑनलाइन उपलब्ध हैं. उम्मीदवार 5 जनवरी 2021 को या उससे पहले आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
HPPSC ने नोटिफिकेशन में बताया, यह कॉन्ट्रैक्ट बेस्ड भर्ती है. सहायक सिविल के रूप में चयनित उम्मीदवारों को प्रति माह 27,750 रुपये का वेतन मिलेगा और अन्य उम्मीदवारों को 21,000 प्रति माह मिलेगा.
भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास सिविल या इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में रेगुलर फुल टाइम डिग्री होनी चाहिए. उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी 2020 तक 18-45 वर्ष के बीच होनी चाहिए. एप्लिकेशन फॉर्म के साथ उम्मीदवारों को 400 रुपये फीस भी जमा करनी होगी. आवेदन शुल्क में छूट की जानकारी नौकरी की अधिसूचना से पाई जा सकती है.