लखनऊ. उत्तर प्रदेश में भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए में राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) शामिल होने की घोषणा बहुत जल्द हो सकती है. सूत्रों का कहना है कि 2 लोकसभा, 1 राज्यसभा और 1 विधान परिषद पर बात बन चुकी है. इधर, राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने शुक्रवार को केंद्र सरकार द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने की घोषणा करने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा ‘दिल जीत लिया
चौधरी चरण सिंह के पोते जयंत चौधरी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘दिल जीत लिया.’ वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ”जननेता, किसानों के मसीहा, गांवों, अन्नदाता किसानों, शोषितों एवं वंचितों के उत्थान के लिए आजीवन समर्पित रहने वाले पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी को ‘भारत रत्न’ प्रदान करने की घोषणा अभिनंदनीय है. वे सच्चे अर्थों में लोकतंत्र के साधक थे. यह गौरव राष्ट्र निर्माण में उनके अतुल्य योगदानों का सम्मान है.”
भारत रत्न दिए जाने की घोषणा पर पीएम मोदी को दिया धन्यवाद
चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न दिये जाने की घोषणा का मुद्दा उत्तर प्रदेश विधानसभा में भी उठा, जहां समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव, विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना और संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने केंद्र सरकार के इस फैसले की सराहना की. विधानसभा में चर्चा के दौरान विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा, ”पूरा सदन बहुत प्रसन्न है. उन्होंने कहा कि चौधरी चरण सिंह जी की सेवाएं पूरे देश के लिए अतुलनीय थी. पूरा सदन प्रधानमंत्री जी को धन्यवाद देता हैं.”
सदन में समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, ”अध्यक्ष जी मैं आपके माध्यम से सभी किसानों को बधाई देना चाहता हूं. चौधरी चरण सिंह जी जीवन भर किसानों के अधिकारों के लिए लड़े और इसी विधानसभा के सामने नेता जी (मुलायम सिंह यादव) ने उनकी प्रतिमा लगवाई थी. हमें खुशी है इस बात की कि एक किसान नेता को भारत रत्न मिला.’ संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने भी चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न दिए जाने पर खुशी जाहिर की
संवाददाताओं को संबोधित करते हुए सपा प्रमुख अखिलेश ने कहा, ”चौधरी चरण सिंह जी के लिए मांग समाजवादियों ने भी की थी. जिन्हें भी भारत रत्न मिला है, उन्हें बधाई और शुभकामनाएं.’ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को पी. वी. नरसिम्हा राव और चौधरी चरण सिंह के साथ-साथ कृषि वैज्ञानिक एम. एस. स्वामीनाथन को भारत रत्न से सम्मानित किये जाने की घोषणा की