साल 2001 में आज ही के दिन हुए हैं संसद हमले पर संसद की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति देने वाले और देश की संसद की आन बान और शान के लिए मर मिटने वाले 8 सुरक्षाकर्मियों सहित 9 लोगों की जान गई थी इन शहीदों के कृतज्ञ राष्ट्र के प्रति अभूतपूर्व बलिदान को याद करते हुए राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपनी संवेदना व्यक्त की राष्ट्रपति कोविंद ने ट्वीट किया, ‘‘2001 में आज ही के दिन संसद पर हुए आतंकवादी हमले में संसद की रक्षा करते हुए प्राण गंवाने वाले शहीदों को कृतज्ञ राष्ट्र याद करता है। हमारे लोकतंत्र के मंदिर के उन प्रहरियों के महान बलिदान को याद करते हुए हम आतंकी ताकतों को परास्त करने के अपने प्रण को और मजबूत करते हैं.’’
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को कहा कि देश 2001 में आज ही के दिन संसद पर हुए आतंकवादी हमले के दौरान अपनी जान देने वाले सुरक्षा कर्मियों की बहादुरी को हमेशा याद रखेगा.
सिंह ने ट्वीट किया, ‘‘साल 2001 में आज के दिन संसद पर हुए आतंकवादी हमले का डटकर मुकाबला करते हुए सर्वोच्च बलिदान देने वाले सभी बहादुर सुरक्षा कर्मियों के पराक्रम एवं शौर्य को मैं नमन करता हूं. उनकी शौर्य गाथा को इस देश की आने वाली पीढ़ियां भी याद रखेंगी.’’