News Times 7
अर्थव्यवस्थाटॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

320 KM की रफ्तार से दौड़ सकेगी ट्रेने क्योंकि दिल्ली से वाराणसी तक बनेगा एलिवेटेड ट्रैक

रेल के पहियों में एक नई गति लगने जा रही है प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी को जोड़ने के लिए अलग-अलग एलिवेटेड ट्रैक बनाया जाएगा ! इस ट्रैक पर अधिकतम 320KM की रफ्तार से ट्रेनें चलाई जाएंगी, देश को रफ्तार देने के इस फैसले का आम जनमानस स्वागत कर रही है क्योंकि अब तक रेल की रफ्तार जो थी वह फिसड्डी साबित हो रही थी ! लेकिन 320 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की खबर ने रेल के पहिए मे एक नई ऊर्जा डालने और लोगों के लिए एक अच्छी खबर दे दी है!

ट्रैक पर कुछ जगह अंडरग्राउंड रेलवे लाइन भी होगी। इस ट्रैक पर अधिकतम 320 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेनें चलाई जा सकेंगी। इसके लिए 13 दिसंबर से हेलिकॉप्टर से लाइट डिटेक्शन एंड रेंजिंग (लिडार) सर्वे शुरू किया जाएगा। इस तकनीक से 800 किमी. का सर्वे 12 हफ्तों में पूरा हो जाएगा, जबकि इसी तरह के मानवीय सर्वेक्षण में एक साल तक लग जाता है।Railways plans elevated corridors for suburban rail in Mumbai, Delhi,  Bengaluru | India News - Times of India

कानपुर-लखनऊ मार्ग भी शामिल होंगे
यह ट्रैक इस हिसाब से बनाया जाएगा कि न सिर्फ कानपुर बल्कि लखनऊ को भी इससे जोड़ा जा सके। इसके लिए कुछ स्टेशन भी बनेंगे। यह बेहद प्रारंभिक प्रक्रिया है। इसके बाद सर्वे रिपोर्ट रेलवे मंत्रालय को भेजी जाएगी। स्वीकृति के बाद डीपीआर बनेगी और टेंडर प्रक्रिया शुरू होगी। यह काम रेलवे मंत्रालय के अधीन काम करने वाली संस्था नेशनल हाई स्पीड रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (एनएचएसआरसीएल) से करा रहा है।Chennai: Nehru park in crying need of attention

Advertisement

लिडार तकनीक मूलत: लेजर लाइटों और सेंसर पर आधारित होती है। इस तकनीक का इस्तेमाल पहले मुंबई-अहमदाबाद हाई-स्पीड रेल कॉरिडोर के सर्वेक्षण में किया जा चुका है। इसका सर्वेक्षण डाटा बेहद सटीक होता है। हेलिकॉप्टर में अत्याधुनिक हाई रिजोल्यूशन कैमरे लगते हैं। लेजर डाटा, जीपीएस डाटा, फ्लाइट पैरामीटर और वास्तविक तस्वीरों से मिली जानकारी के आधार पर काम किया जाता है।

रक्षा मंत्रालय ने 13 दिसंबर से हवाई सर्वेक्षण कराने की मंजूरी दे दी है। दिल्ली से वाराणसी तक घनी आबादी होने, खेत, नदियां होने की वजह से हवाई सर्वेक्षण सटीक और आसान है

Advertisement
Advertisement

Related posts

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया 1.4 करोड़ युवाओं को स्‍किल इंडिया का मिला फायदा, वही पिछले दस सालों में 390 नए विश्वविद्यालय खुले

News Times 7

आपका बंद हुआ पुराना नंबर आपके लिए खतरे की घंटी, आपके प्राईवेसी पर हो सकता हैं खतरा, जानिए कैसे….

News Times 7

महाराष्ट्र में शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस के गठबंधन में दरारों की खबरों के बीच भारतीय जनता पार्टी एक्टिव जानिये किसकी हुई एंट्री ?

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़