आपका बंद हुआ पुराना नंबर आपके लिए खतरे की घंटी है ,यदि आपका भी कोई पुराना मोबाइल नंबर बंद हो गया है और आप चैन की नींद सो गए हैं तो यह खबर आपकी नींद उड़ाने वाली है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जब आप कोई नया नंबर लेते हैं और पुराने नंबर को बंद करा देते हैं तो टेलीकॉम कंपनी आपके उस पुराने फोन नंबर को रिसाइकल करती है और किसी अन्य के साथ बेचती हैं, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि जब आपके नाम से बंद हो चुके सिम कार्ड का इस्तेमाल कोई अन्य करता है तो उसे उन सभी अकाउंट्स के एक्सेस भी मिल जाते हैं जिनमें आपने अपने पुराने नंबर का इस्तेमाल किया है और यह आपकी प्राइवेसी के लिए बहुत बड़ा खतरा है।
अमेरिका के प्रिंसटन यूनिवर्सिटी की एक शोध ने सबको हैरान कर दिया है, क्योंकि इससे पहले इस तरह की कोई अन्य शोध सामने नहीं आई थी। शोध रिपोर्ट में कहा गया है कि टेलीकॉम कंपनियों द्वारा पुराने नंबर को रिसाइकल करने की पूरी प्रक्रिया ही सिक्योरिटी और प्राइवेसी पर सवाल खड़े करती है। शोध में कहा गया है कि जब भी आप अपने नंबर को बदलते हैं तो तुरंत ही तमाम सोशल मीडिया अकाउंट, जीमेल आदि में नया फोन नंबर अपडेट नहीं करते हैं और यही सबसे बड़ी भूल है।आप तो नया नंबर लेकर इस्तेमाल करने लग जाते हैं लेकिन इस दौरान आपके पुराने नंबर से आपके डिजिटल अकाउंट को एक्सेस किया जा सकता है। ई-कॉर्मस एप में भी आपका पुराना नंबर जुड़ा होता है जिसे वह व्यक्ति एक्सेस कर सकता है जिसके पास आपका पुराना नंबर पहुंचा है।
प्रिंसटन यूनिवर्सिटी की रिपोर्ट में कहा गया है कि एक पत्रकार ने नया मोबाइल नंबर लिया जिसके बाद उसके पास ब्लड टेस्ट और स्पा के अप्वाइंटमेंट वाले मैसेज आने लगे। शोध के दौरान 200 रिसाइकल नंबर की जांच एक सप्ताह तक हुई जिनमें से 19 नंबर पर पुराने यूजर्स के मैसेज और कॉल आ रहे थे। इन नंबर्स पर कई बार ऑथेंटिकेशन वाले मैसेज और ओटीपी भी आए।
पुराने नंबर से होने वाले खतरे
आपके पुराने नंबर का इस्तेमाल पिशिंग अटैक के लिए हो सकता है। इसके अलावा हैकर आपके पुराने नंबर का इस्तेमाल न्यूजलेटर, कैंपेन, सब्सक्रिप्शन आदि में भी कर सकता है। आपके पुराने नंबर का इस्तेमाल आपके ई-मेल, सोशल मीडिया अकाउंट्स और ई-कॉमर्स अकाउंट को एक्सेस करने में भी हो सकता है।अब सवाल यह है कि इस तरह की हैकिंग से बचने का सबसे आसान और सरल तरीका क्या है। तो सबसे पहला काम यह है कि जैसे ही आपका कोई पुराना नंबर बंद होता है और नया नंबर चालू होता है तो तुरंत अपने ई-मेल, सोशल मीडिया अकाउंट, शॉपिंग साइट के अकाउंट, आदि में अपने नए नंबर को अपडेट करें। इसके अलावा बैंक अकाउंट में भी नए नंबर को जितना जल्दी हो सके अपडेट करें, क्योंकि इसमें देरी करना आपके लिए बहुत बड़ा खतरा बन सकता है।
निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार ,UP, MP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें – 9142802566 , 1Newstimes7@gmail.com