News Times 7
ब्रे़किंग न्यूज़

आपका बंद हुआ पुराना नंबर आपके लिए खतरे की घंटी, आपके प्राईवेसी पर हो सकता हैं खतरा, जानिए कैसे….

आपका बंद हुआ पुराना नंबर आपके लिए खतरे की घंटी है ,यदि आपका भी कोई पुराना मोबाइल नंबर बंद हो गया है और आप चैन की नींद सो गए हैं तो यह खबर आपकी नींद उड़ाने वाली है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जब आप कोई नया नंबर लेते हैं और पुराने नंबर को बंद करा देते हैं तो टेलीकॉम कंपनी आपके उस पुराने फोन नंबर को रिसाइकल करती है और किसी अन्य के साथ बेचती हैं, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि जब आपके नाम से बंद हो चुके सिम कार्ड का इस्तेमाल कोई अन्य करता है तो उसे उन सभी अकाउंट्स के एक्सेस भी मिल जाते हैं जिनमें आपने अपने पुराने नंबर का इस्तेमाल किया है और यह आपकी प्राइवेसी के लिए बहुत बड़ा खतरा है।For Your Safety and Convenience - Cyber Security Countermeasures Now Become  a Part of Every Tech Conversation | TRINUS

अमेरिका के प्रिंसटन यूनिवर्सिटी की एक शोध ने सबको हैरान कर दिया है, क्योंकि इससे पहले इस तरह की कोई अन्य शोध सामने नहीं आई थी। शोध रिपोर्ट में कहा गया है कि टेलीकॉम कंपनियों द्वारा पुराने नंबर को रिसाइकल करने की पूरी प्रक्रिया ही सिक्योरिटी और प्राइवेसी पर सवाल खड़े करती है। शोध में कहा गया है कि जब भी आप अपने नंबर को बदलते हैं तो तुरंत ही तमाम सोशल मीडिया अकाउंट, जीमेल आदि में नया फोन नंबर अपडेट नहीं करते हैं और यही सबसे बड़ी भूल है।How to Tell if Your Phone Has Been Hacked - Techliciousआप तो नया नंबर लेकर इस्तेमाल करने लग जाते हैं लेकिन इस दौरान आपके पुराने नंबर से आपके डिजिटल अकाउंट को एक्सेस किया जा सकता है। ई-कॉर्मस एप में भी आपका पुराना नंबर जुड़ा होता है जिसे वह व्यक्ति एक्सेस कर सकता है जिसके पास आपका पुराना नंबर पहुंचा है।

Advertisement

प्रिंसटन यूनिवर्सिटी की रिपोर्ट में कहा गया है कि एक पत्रकार ने नया मोबाइल नंबर लिया जिसके बाद उसके पास ब्लड टेस्ट और स्पा के अप्वाइंटमेंट वाले मैसेज आने लगे। शोध के दौरान 200 रिसाइकल नंबर की जांच एक सप्ताह तक हुई जिनमें से 19 नंबर पर पुराने यूजर्स के मैसेज और कॉल आ रहे थे। इन नंबर्स पर कई बार ऑथेंटिकेशन वाले मैसेज और ओटीपी भी आए।phone-hacker - The Trent

पुराने नंबर से होने वाले खतरे
आपके पुराने नंबर का इस्तेमाल पिशिंग अटैक के लिए हो सकता है। इसके अलावा हैकर आपके पुराने नंबर का इस्तेमाल न्यूजलेटर, कैंपेन, सब्सक्रिप्शन आदि में भी कर सकता है। आपके पुराने नंबर का इस्तेमाल आपके ई-मेल, सोशल मीडिया अकाउंट्स और ई-कॉमर्स अकाउंट को एक्सेस करने में भी हो सकता है।Cybersecurity 101: How to protect your cell phone number and why you should  care | TechCrunchअब सवाल यह है कि इस तरह की हैकिंग से बचने का सबसे आसान और सरल तरीका क्या है। तो सबसे पहला काम यह है कि जैसे ही आपका कोई पुराना नंबर बंद होता है और नया नंबर चालू होता है तो तुरंत अपने ई-मेल, सोशल मीडिया अकाउंट, शॉपिंग साइट के अकाउंट, आदि में अपने नए नंबर को अपडेट करें। इसके अलावा बैंक अकाउंट में भी नए नंबर को जितना जल्दी हो सके अपडेट करें, क्योंकि इसमें देरी करना आपके लिए बहुत बड़ा खतरा बन सकता है।

निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार ,UP, MP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें –  9142802566 ,   1Newstimes7@gmail.com

 

Advertisement

 

Advertisement

Related posts

महानगरों के बाद Jio ने इस शहर में शुरू की True-5G सर्विस, मिलेगी 1Gbps तक की इंटरनेट स्पीड

News Times 7

राजनीतिक मजबूरी मे प्रधानमंत्री मोदी से नितीश कुमार ने की मुलाकात पर जानिए क्यों?

News Times 7

‘निर्भया’ जैसी दरिंदगी का शिकार हुई ,साकीनाका की रेप पीड़िता ने अस्पताल में तोड़ा दम

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़