News Times 7
कोरोनामनोरंजन

Sunny Deol आये कोरोना पोस्टिव, हिमाचल प्रदेश ने होगा इलाज

एक-एक कर कई बॉलीवुड सेलेब्स कोविड पॉजिटिव हो चुके हैं. अब ऐसे में बॉलीवुड अभिनेता और गुरदासपुर से भाजपा के सांसद सनी देओल (Sunny Deol) कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं. हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी ने बीते दिन यानी मंगलवार को यह जानकारी साझा की है.

स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी ने बताया कि सनी देओल पिछले कुछ दिनों से कुल्लू जिले में रह रहे थे. स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक सांसद और उनके दोस्त मुंबई रवाना होने की सोच रहे थे, लेकिन मंगलवार को कोविड-19 जांच रिपोर्ट (Covid-19 Test Report) में वे संक्रमित पाए गए हैं.

Advertisement

सनी देओल अक्सर हिमाचल प्रदेश जाते रहते हैं. इस बार भी कंधे की सर्जरी के बाद आराम के लिए वो मनाली आए थे. इस दौरान उनके घरवाले भी उनके साथ आए थे, लेकिन कुछ दिनों पहले ही उनकी फैमली वापस लौट गई. हालांकि, अब बॉलिवुड एक्टर कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. ऐसे में अभी उन्हें कुछ दिन हिमाचल प्रदेश में ही रहना होगा. फिलहाल, वे डॉक्टर्स की निगरानी में हैं.

बता दें, 64 वर्षीय अभिनेता सनी देओल ने बीते दिनों ही मुंबई में अपने कंधे की सर्जरी कराई थी. इसके बाद कुछ समय आराम करने के लिए मनाली में अपने फॉर्म हाउस चले गए थे. इस बीच 3 दिसंबर को सनी देओल अपने एक दोस्त के साथ मुंबई वापस लौटने की योजना बना रहे थे.

Advertisement
Advertisement

Related posts

तेजस्वी यादव का विधानसभा क्षेत्र स्वास्थ्य व्यवस्था से मरहूम ,एक गांव मे 30दिनो मे 17की मौत

News Times 7

कपड़ों पर कोटिंग कर कोरोना को बेअसर करने का किया गया दावा, नई स्टडी में हुआ खुलासा

News Times 7

Gadar2 एक बार फिर तारा सिंह और सकीना की जोड़ी 21 साल बाद बड़े पर्दे पर करने जा रही वापसी

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़