प्रकाश झा की वेब सीरीज ‘आश्रम’ के पहले सीजन की खुमारी अभी तक लोगों के सिर से नहीं उतरी है। मेकर्स ने MX Player परआश्रम 2 के दूसरे सीजन का बेव सीरीज रिलीज कर दिया है। फैन्स ट्रेलर देखकर सेकंड सीजन के लिए उतावले हो रहे हैं और यह 11 नवंबर को एमएक्स प्लेयर पर रिलीज हो गया है। इसे जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है।
इस सीजन में भी बॉबी देओल काशीपुर वाले निराला बाबा के रूप में मेन रोल में नजर आ रहे हैं। दर्शकों के लिए इस सीजन में कुछ सरप्राइजे हैं क्योंकि यह पहले से ज्यादा डार्क और इंट्रेस्टिंग है। ट्रेलर में आपको लिखा दिखेगा ‘रक्षक या भक्षक’ और जिस तरह का किरदार दिखाया गया है उसे देखकर आप खुद को भगवान बताने वाले बाबाओं के बारे में सोचने पर मजबूर हो सकते हैं।
पहले सीजन की क्रिटिक्स और दर्शकों ने काफी तारीफ की थी। दूसरे सीजन में आपको ‘आश्रम’ के छिपे गहरे राज पता चलेंगे। इतना ही नहीं आप बाबा के किरदार को भी थोड़ा नजदीक से देख पाएंगे।
Advertisement