News Times 7
खेलबड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

मात्र 23 रन और टूटेगा विश्व रिकॉर्ड , कोहली तोड़ेंगे सचिन का रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उत्तरी भारत की टीम ने सभी दो मैचों में प्लीज पिक हो गई तीसरे और आखिरी मुकाबले में आज भारत की टीम अपनी प्रतिष्ठा बचा सकती है भारतीय समय अनुसार 9:10 पर यह मैच शुरू होगा जहां भारत के लिए यह प्रतिष्ठा का विषय होगा वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए तीनों मैच के इस सीरीज में भारत को क्लीन स्वीप करने का इरादा होगाVirat Kohli पहले से हावी ऑस्ट्रेलिया भारत को इस आखिरी मैच में भी क्लीन स्वीप करने के इरादे से उतरेगी लेकिन भारतीय धुरंधर यह मैच जीत कर अपनी प्रतिष्ठा बचा पाएंगे पर उस बीच जो सबसे बड़ा रिकॉर्ड होगा वह भारतीय कप्तान विराट कोहली के नाम होगा मात्र 23 रन बनाने से विराट कोहली दुनिया के सबसे तेज 12000 पूरे करने वाले बल्लेबाजों में अपना नाम दर्ज कराएंगे Virat Kohliआईसीसी रैंकिंग में दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कैनबरा में सिर्फ 23 रन बना लेते हैं तो वह दुनिया के सबसे तेज और सचिन का रिकॉर्ड तोड़ पहले स्थान पर का बीज हो जाएंगे अभी तक यह रिकॉर्ड सिर्फ महान बल्लेबाज मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के नाम था! 32 साल के विराट सबसे कम पारियों (242) में यह उपलब्धि हासिल करने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. वह मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ देंगे, जिन्हें अपने 12000 रन पूरे करने के लिए 300 पारियां लगी थीं.Virat Kohli

विराट कोहली ने अब तक 250 वनडे मैचों की 241 पारियों में 59.29 के एवरेज से 11977 रन बनाए हैं. उन्होंने 43 शतक और 59 अर्धशतक जमाए हैं. सर्वाधिक शतक की बात करें, तो सिर्फ सचिन तेंदुलकर उनसे आगे हैं, जिन्होंने अपने वनडे करियर में 49 शतक लगाए थे.

सबसे तेज 8000, 9000, 10000 और 11000 रन बनाने का रिकॉर्ड पहले से ही है.

Advertisement

विराट कोहली अब तक 1000-11000 रन (कितनी पारियों में)

1000 रन 24 पारियों में

2000 रन 53 पारियों में

Advertisement

3000 रन 75 पारियों में

4000 रन 93 पारियों में

5000 रन 114 पारियों में

Advertisement

6000 रन 136 पारियों में     (हाशिम अमला-123 के बाद दूसरे स्थान पर)

7000 रन 161 पारियों में     (हाशिम अमला-150 के बाद दूसरे स्थान पर)

8000 रन 175 पारियों में     (सबसे तेज)    

Advertisement

9000 रन 194 पारियों में     (सबसे तेज)    

10000 रन 205 पारियों में   (सबसे तेज)    

11000 रन 222 पारियों में   (सबसे तेज)    

Advertisement
Advertisement

Related posts

IPL 2022 के ओपनिंग मैच में चेन्नई सुपर किंग्स की भिड़ंत इस टीम के साथ होने की संभावना

News Times 7

बॉबी देओल की स्टारर वेब सीरीज ‘आश्रम के तीसरे सीजन का ट्रेलर हुआ रिलीज

News Times 7

भारतीय रेलवे की तीसरी वंदेभारत ट्रेन का ट्रायल शुरू

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़