News Times 7
आंदोलनटॉप न्यूज़ब्रे़किंग न्यूज़

नहीं बनी बात आंदोलन को मजबूर किसान ,दिल्ली बॉर्डर पर डटे रहेंगे

किसान और केंद्र सरकार के बीच बात बनती है नजर नहीं आ रही है जहां अपनी मांगों को लेकर किसान दिल्ली बॉर्डर पर डटे हुए हैं वही लगातार सरकार की कोशिश है कि किसानों से रास्ता खाली कराया जाए बातचीत का एक माध्यम बन बॉर्डर को खाली कराने की कोशिश में सरकार और सफल दिख रही हैकिसान आंदोलन: राजनाथ संभालेंगे सरकार की ओर से कमान, किसानों संग बातचीत पर  सभी की नजरें - Farmers protest issue rajnath singh talks modi government  delhi ncr msp issue - AajTak क्योंकि किसान सर्क सरकार की बात पर तैयार नहीं है वह पूरी तरीके से इस कानून को रद्द कराने की मांग पर अड़े हुए हैं अभी तक हरियाणा पंजाब उत्तर प्रदेश सहित जिस प्रकार पूरे देश से किसानों के समर्थन में अनेक संगठन आ रहे हैं उसे देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि किसानों का प्रदर्शन अभी बहुत बड़ा और उग्र होने जा रहा है किसान पूरी तरीके से दिल्ली बॉर्डर पर डटे हुए हैं किसान आंदोलन: सरकार के नए कृषि कानूनों का क्यों हो रहा है विरोध - The  Financial Expressजहां सरकार के लिए यह बात सर दर्द भरा हुआ है वहीं किसानों के लिए यह सबसे बड़ा चिंता का कारण है कि बढ़ती ठंड और करो ना कहीं प्रभावित न कर दें इसके बीच भी अनेक संगठन किसानों के लिए आगे आए हुए हैं ! केंद्र सरकार और किसान संगठनों के बीच बीते दिन जो बातचीत हुई, उसमें कोई ठोस नतीजा नहीं निकल सका. इस वजह से किसानों ने कहा है कि उनका आंदोलन तबतक जारी रहेगा, जबतक कि ये कानून वापस नहीं हो जाते हैं.किसान आंदोलन से कांग्रेस को फायदा होगा, लेकिन मोदी सरकार को नुकसान नहीं -  Farmer Protest may benefit Congress but will not affect Indian Politics and  Modi BJP govt

किसानों ने अपनी मांगें मानने तक आंदोलन से पीछे हटने से इनकार कर दिया है. यानी सिंधु बॉर्डर, टिकरी बॉर्डर, गाजीपुर बॉर्डर समेत अन्य जगह जो किसानों का जमावड़ा है वो लगातार जारी रहेगा. इतना ही नहीं पंजाब और हरियाणा के किसानों ने अधिक संख्या में दिल्ली कूच की बात कही है. यानी आने वाले दिनों में किसानों की संख्या बढ़ सकती है. यूपी सीमा पर तैनात किसान पहले ही अस्थाई घर बनाने की बात कह चुके हैं.

करीब 35 किसान संगठनों और केंद्र सरकार के बीच मंगलवार को बैठक हुई. इसमें कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, पीयूष गोयल समेत अन्य नेता शामिल रहे. किसानों को MSP पर प्रेजेंटेशन दी गई, साथ ही मंडी सिस्टम को लेकर जानकारी दी गई. हालांकि, किसानों का एक ही सवाल रहा कि क्या सरकार MSP को कानून का हिस्सा बनाएगी. जब बातचीत खत्म हुई तो कोई ठोस नतीजा नहीं निकल सका. तीन घंटे की चर्चा के बाद किसानों ने कहा कि उनका आंदोलन जारी रहेगा, वहीं सरकार ने कहा कि बातचीत सकारात्मक रही है, तीन दिसंबर को फिर से चर्चा होगी.एक से 10 जून तक देशव्यापी गांव बंद करेंगे प्रदेश के किसान -glibs.in

Advertisement

सरकार के साथ किसी ठोस नतीजे पर किसान नहीं पहुंच पाए हैं, ऐसे में अब आंदोलन को धार मिल सकती है. पंजाब-हरियाणा से बड़ी संख्या में किसान दिल्ली कूच करेंगे. जिसको देखते हुए दिल्ली पुलिस मुस्तैद हो गई है, पुलिस ने सीमाओं पर पहले ही सुरक्षा बढ़ाई हुई है जिसे और भी मजबूत किया जा रहा है. सीमाओं पर वाहनों की जांच में सख्ती बरती जा रही है, ताकि किसान किसी तरह राजधानी में ना घुस पाएं.

किसानों ने सड़कों पर डेरा जमाया हुआ है तो साफ है कि जाम की स्थिति बरकरार है. दिल्ली, गुरुग्राम, नोएडा, फरीदाबाद, गाजियाबाद, मेरठ के इलाकों में बीते कई दिनों से हर रोज लंबा जाम लग रहा है. बुधवार को भी नोएडा लिंक रोड पर स्थित चिल्ला बॉर्डर को बंद कर दिया गया है. नोएडा लिंक रोड की बजाए नोएडा जाने के लिए एनएच-24 और डीएनडी का इस्तेमाल किया जा सकता है. Kisan Movement Will Continue Till June 10 - 10 जून तक जारी रखेंगे किसान  आंदोलन, 7 को प्रदेश बंद | Patrika News

दिल्ली पुलिस की ताजा एडवाइजरी के मुताबिक, टिकरी, झारोदा, झटीकरा बॉर्डर को भी बंद कर दिया गया है. दिल्ली से हरियाणा में धनसा, दौराला, कापसहेड़ा, राजोकरी एनएच-8, बिजवासन/बाजघेरा, पालम विहार और दुंदाहेरा बॉर्डर से जाया जा सकता है. इसके अलावा सिंधु बॉर्डर भी बंद है. लामपुर, औचंडी समेत कई छोटे बॉर्डर को भी बंद कर दिया गया है. सिंधु बॉर्डर के ट्रैफिक को मुकरबा चौके और जीटीके रोड की ओर डायवर्ट किया गया

Advertisement
Advertisement

Related posts

केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बुरी खबर , एक जुलाई 2021 तक नहीं …..

News Times 7

पटना हाई कोर्ट ने उठाया बड़ा कदम सुब्रत रॉय के खिलाफ जारी किया गिरफ्तारी वारंट

News Times 7

कागजो पर चल रही पार्टियों का रज‍िस्‍ट्रेशन ख़त्म करने की हो रही है तैयारी :जानें क्यों

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़