बिग बॉस 14 में हाल ही में कुमार सानू के बेटे जान कुमार सानू एलिमिनेट कर दिए गए. उनके जाने से निक्की तंबोला को बहुत दुख पहुंचा और वे काफी रोईं भीं. मगर एलिमिनेशन एक ऐसा सच है जिसका सामना किसी भी कंटेस्टेंट को करना पड़ सकता है. इस हफ्ते भी घर से एलिमिनेट होने के लिए 6 लोगों को नॉमिनेट कर दिया गया है. आइए जानते हैं सोमवार के दिन बिग बॉस के घर के अंदर क्या-क्या हुआ.
अभिनव बिग बॉस 14 में अलग तरह से गेम खेलते नजर आ रहे हैं. यह पहला मौका रहा जब उन्हें नॉमिनेट किया गया है. अभिनव ने कहा कि उन्हें नॉमिनेशन्स और एलिमिनेशन जैसे शब्दों से डर नहीं लगता. उन्हें इन सब से ज्यादा फर्क नहीं पड़ता है.
पवित्रा ने जैस्मिन को नॉमिनेट करते हुए कहा कि दूसरे हफ्ते में जब एजाज और उनको बाहर निकाला गया था उस समय उनके मुंह से गौहर के लिए गालियां निकली थी. उसे लेकर जैस्मिन बैठ गई हैं. वे उससे अलग पवित्रा को नहीं देख पा रही हैं. बता दें कि पवित्र और जैस्मिन के बीच मनमुटाव देखने को मिल रहा है.
राहुल को लगता है कि एजाज ने अभिनव को ठीक से नहीं समझाया. नॉमिनेशन राउंड में जो भी भसड़ देखने को मिली उसका जिम्मेदार कुछ हद तक एजाज ही हैं. इस वजह से राहुल ने एजाज को बाहर निकाला.
एजाज ने अभिनव को नॉमिनेट किया. एजाज को कई मामले में ऐसा लगता है कि अभिनव को खुद इस शो का हिस्सा होने या ना होने में फर्क नहीं पड़ता. तभी वे अपना गेम अपने अंदाज में खेलना पसंद करते हैं.
इस हफ्ते एलिमिनेशन राउंड के लिए अभिनव, राहुल, जैस्मिन, पवित्रा, रुबीना, अली नॉमिनेट हुए हैं. इन स्टार्स को अब एलिमिनेट होने से खुद को बचाना होगा.
शो के दौरान ऐसा देखने को मिला कि जिस तरह से कविता ने एजाज का बचाव किया उससे दोनों की एक्वेशन पहले से बेहतर हो सकती है. इसके अलावा एजाज की कविता ने सोने जाने से पहले खैरियत ली.