देश के कई राज्यों में तेज ठंड पड़ रही है, इसलिए दक्षिणी राज्यों में भारी बारिश की संभावना है। चक्रवाती तूफान आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और पुडुचेरी में कहर बरपा सकता है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) ने इससे निपटने के लिए बड़ी तैयारी की है। एनडीआरएफ ने राहत और बचाव कार्यों के लिए 30 टीमें तैयार की हैं। चक्रवाती तूफान मंगलवार और गुरुवार के बीच आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और पुडुचेरी के तटीय इलाकों में आ सकता है।
एनडीआरएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने तैयारियों को बताते हुए कहा कि जहां पहले 12 टीमें तैनात की जा चुकी हैं, वहीं 18 अन्य इन राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश पुदुचेरी में तैनात किए जाएंगे। मौसम विभाग ने चेन्नई और कांचीपुरम में 24 घंटों के दौरान भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
Advertisement
Advertisement