देश में महामारी कोरोना वायरस की जब भी रफ्तार तेज होती है और कोरोना संक्रमित के मामलों की संख्या में उछाल नजर आता है, तब-तब प्रधानमंत्री सभी राज्यों के मुख्यमंत्री के साथ समीक्षा बैठक करते है। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोविड-19 की वर्तमान स्थिति को जानने के लिए आज 24 नवंबर को विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बैठक करेंगे।
इन मुद्दों पर चर्चा की संभावना :
सामने आ रही जानकारी के मुताबिक, राज्यों के CM व PM मोदी की इस बैठक में प्रधानमंत्री कोरोना की वर्तमान स्थिति की समीक्षा करने के साथ ही कोरोना वैक्सीन के वितरण की रणनीति पर चर्चा होने की संभावना हैं। बताया जा रहा है कि, डिजिटल माध्यम से होने वाली ये बैठक दो चरणों में होगी।
पहले चरण में सुबह 10 बजे उन 8 राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होंगे, जहां कोरोना का कहर सबसे ज्यादा है।
इसके बाद दोपहर 12 बजे से बाकी बचे राज्यों के मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री के साथ होने वाली इस अहम बैठक में शामिल होंगे।
बता दें कि, इससे पहले भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना की स्थिति की समीक्षा के लिए कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक कर चुके हैं।