News Times 7
टॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़राजनीति

बिहार मे नई सरकार व शपथ ग्रहण समारोह मे सर्व शोषित समाज संघ को आमंत्रित करने पर धन्यवाद किया। विक्रम कुमार थापर

सर्व शोषित समाज संघ के फाऊंडर व नेशनल प्रेसीडेंट विक्रम कुमार थापर जी की पूरी टीम ने आज बिहार में मुख्यमंत्री श्री नीतिश कुमार जी को नई सरकार की शुभकामनायें दी,थापर जी ने हमारे संवादाता से बात चीत करते हुए बिहार सरकार को विशेष धन्यवाद किया उन्होनें कहा,सर्व शोषित समाज संघ ने कोरोन मे मदद के लिये जो प्रस्ताव दिया था उस पर बिहार सरकार ने जो विचारधारा रखा है उस के लिये आदरनीय मुख्यमंत्री नीतिश कुमार जी का दिल से धन्यवाद करते हैं और इस बात की उम्मीद रखते है की इस बार सातवीं बार श्री नितीश कुमार जी मुख्यमंत्री बनकर सारे रुके हुए विकास का काम करते हुए बिहार को बदल कर एक नई दिशा की ओर अग्रसर करेंगे।नीतिश कुमार जी बहुत ही सुलझे हुए नेता है ,जो जनता की परेशानी को सबसे ज्यादा म्ह्तव देते है और उनकी परेशानी को समझते हुए उन्ह्नोने ने शिक्षा,चिकित्सा और महिलाओं की सुरक्षा के लिये बहुत सख्ती बरती है,सर्व शोषित समाज संघ हर अच्छे काम के लिये बिहार सरकार के साथ है।और आगे भी अच्छे कार्य के लिये सर्व शोषित समाज संघ बिहार के लिये अच्छे प्रोजेक्ट लेकर आयेगा जिससे बिहार वासियो को सुविधा होगी।सर्व शोषित समाज संघ किसी पार्टी, धर्म, जाती, रंग भेद भाव से नही सिर्फ इंसानियत से रिश्ता रखता है। पटना( बिहार)

Advertisement

Related posts

मथुरा में बड़ा हादसा, मंदिर के पास छज्जा गिरने से 5 लोगों की मौत, कई घायल

News Times 7

सरकार के घर में डांका – नासिक के टक्साल से गायब हुए 5 लाख रुपये

News Times 7

बेरोजगारों के लिए दिल्ली सरकार ने खोला ‘रोजगार बाजार’, इस पोर्टल पर करें अप्लाई

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़