-
मनोज तिवारी के बिगडे बोल नमकहराम है केजरीवाल
-
सख्ती रहेगी दिल्ली मे घर से पूजा करने की सलाह
दिल्ली मे बढते कोरोना का संकट भयावह रूप ले चुका है, हर रोज बढते मामलों ने दिल्ली को फिर से लॉकडाउन की तरफ ढकेलना शुरू किया है और इसी कोरोना संकट के बीच लोक आस्था का पर्व छठ पूजा भी है जिसे किसी भी प्रदेश मे सार्वजनिक रूप से मनाने की मनाही है, सरकार द्वारा कोरोना को देखते हुए ये कदम उठाऐ जा रहे है पर आस्था के नाम पर दिल्ली मे गंदी सियासत का खेल शुरू हो चुका है जहां पहले से ही केजरीवाल सरकार ने गाइडलाइन जारी कर साफ कर दि है की सार्वजनिक रूप से छठ नही मनाया जाएगा, कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ रहा है, कोरोना संकट मे लगे इस रोक मे घर से पूजा करने और सार्वजनिक रूप से रोकने को लेकर दिल्ली से सासंद मनोज तिवारी ने केजरीवाल पर आरोपों की बौछार शुरू कर दी हैं उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार रेस्टोरेंट और बार खोलने के लिए इजाजत दे सकती है तो फिर छठ पूजा के लिए क्यों नहीं. वह केंद्र सरकार के पाले में गेंद क्यों डाल रही है.
बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार पर निशाना साधा. मनोज तिवारी का कहना है कि केजरीवाल सरकार गाइडलाइन का ड्रामा कर रही है. कुछ खबरों को ट्वीट करते हुए मनोज तिवारी ने कहा, ‘कमाल के नमकहराम मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल हैं. COVID के सोशल डिस्टेंसिंग नियमों का पालन कर आप छठ नहीं करने देंगे और गाइडलाइंस सेंटर से मांगने का झूठा ड्रामा अपने लोगों से करवाते है. तो बताएं ये 24 घंटे शराब परोसने के लिए परमिशन कौन से गाइडलाइंस को फ़ॉलो कर ली थी, बोलो CM.