News Times 7
बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़राजनीति

बिहार की सियासी रण मे भारतीय जनक्रांति दल( डेमो) की इंट्री

भारतीय जन क्रांति दल डेमो. ने भी अपने उमीदवार मैदान में उतार दिया है,

भारतीय जन क्रांति दल डेमो. ने भी अपने उमीदवार मैदान में उतार दिया है,

पहले से ही गरम बिहार की सियासत मे डेमो.की धमाकेदार इंट्री ने बिहार की सियासत को और ज्यादा गर्म कर दिया है, तमाम बडे मुद्दो पर भारतीय जनक्रांति दल डेमो. ने लोगो को लुभाने का कार्य शुरू कर दिया है!
जनहीत कारी मुद्दो और बर्बाद हुए बिहार की बाते पार्टी के नेताओ ने लोगो के सामने रखना शुरू कर दिया है, मिडीया से मुखातिब होते बक्सर सदर की विधानसभा उमीदवार गीता चौबे ने भी अपने जीत का दम भरा और बक्सर के लोगो के मन मुताबिक कार्यो को करने की प्रण लेते हुए विधानसभा बक्सर सदर की दावेदारी ठोक दी है, कोई शक नही नही बक्सर सदर का चुनाव बक्सर सदर की उमीदवार गीता चौबे प्रभावित कर सकती हैं

Advertisement

 

बक्सर सदर विधानसभा की प्रत्याशी श्रीमती गीता चौबे ने पिछले एक साल से बक्सर के समग्र विकास के लिए प्रधानमंत्री से लेकर मुख्यमंत्री को पत्राचार किया है I मुख्यमंत्री ने श्रीमती गीता चौबे के द्वारा बक्सर के विकास के लिए दिए गए समस्त आवेदनों को जिलाधिकारी बक्सर को अग्रसारित किया हुआ है l कोई भी इस सच्चाई से अवगत हो सकता है l बक्सर के जिलाधिकारी से श्रीमती गीता चौबे द्वारा प्रेषित आवेदनों के सन्दर्भ में आईटीआई आवेदन डालकर सूचना प्राप्त कर सकता है l

बक्सर सदर विधानसभा चुनाव की प्रत्याशी श्रीमती गीता चौबे बक्सर की बेटी हैं और बक्सर के विकास के प्रति सरकार और निर्वाचित जन प्रतिनिधियों से सम्वेदनशीलता से कार्य करने का बराबर अनुरोध किया है लेकिन जब सरकार और निर्वाचित जन प्रतिनिधियों की उदासीनता को ढुलमुल रवैया को इन्होंने महसुस किया तो इस बार के विधानसभा चुनाव में बक्सर के समग्र विकास के लिए उतरने का फैसला लिया है l
श्रीमती गीता चौबे ने बक्सर के विकास के लिए निम्नांकित मांग किया है और अपनी बात रखा है I
1 बक्सर में अब तक केंद्रीय विद्यालय के लिए जमीन अधिग्रहण नहीं हुआ है इसके लिए बिहार सरकार और वहाँ के सांसद और विधायक जिम्मेवार हैं l
बक्सर की जनता इनलोगों को माफ नहीं करेगी l
2 भारत में सबसे गंदे शहर की श्रेणी में बक्सर भी शामिल है l नीतीश कुमार ने नालंदा छोड़कर बाकी किसी जिला के विकास पर ध्यान नहीं दिया है l
3 बक्सर नगर पालिका क्षेत्र के सभी सरकारी ज़मीनों पर के अवैध अतिक्रमण को मुक्त कराने के लिए जनहित याचिका दायर करूँगी l ऐतिहासिक पौराणिक नगरी बक्सर को स्वक्ष सुंदर बनाने के लिए पटना उच्च न्यायालय में रिट याचिका दायर करूंगी l
4 बक्सर रेलवे-स्टेशन का नाम विश्वामित्र नगर करने की माँग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री पीयूष गोयल से करती हूँ
5 बक्सर विकास प्राधिकरण का गठन किया जाना चाहिए और इस ऐतिहासिक और पौराणिक महत्व के नगर का विश्वस्तरीय विकास होना चाहिए l
6 बक्सर को अपराध मुक्त शराब मुक्त नशा मुक्त बनाने के लिए सामाजिक जागरूकता अभियान के साथ ही साथ प्रशासनिक अधिकारियों को जवाबदेह बनाने की दिशा में काम करूंगी l
7 बक्सर गंगा नदी जमीन विवाद उत्तरप्रदेश शासन से मिलकर या फिर जरूरत पड़ने पर न्यायायिक हस्ताक्षेप से समाप्त करने का प्रयास करूंगी l
8 बक्सर विधानसभा अंतर्गत सभी किसानों के खेत में फसल की सिंचाई के लिए समुचित जल संसाधन विकास जल प्रबंधन नीति को लागू कर कृषि उत्पादन बढ़ाने के लिए काम करूंगी l

Advertisement

जैसे मुद्दो पर बोलती हुई गीता चौबे ने विधानसभा बक्सर सदर चुनाव को फतह करने की बात कही

Advertisement
Advertisement

Related posts

राहुल गांधी के खिलाफ आज 1 हजार देशद्रोह का मुकद्दमे दर्ज कराएगी भाजपा, जानिए क्या है पूरा मामला

News Times 7

यूक्रेन की हसीना ने मॉडलिंग छोड़ देश बचाने के लिए थामी थी हथियार,मिसाइल अटैक में हुई मौत

News Times 7

patna-राज्यसभा की दो सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा के लिए RJD संसदीय बोर्ड की हुई बैठक,तेजस्वी और जगदानंद सिंह ने बनाई दूरी

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़