News Times 7
टॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

सामाजिक बदलाव के महानायक रामनरेश राम की 12वीं बरसी पर आरा मे संकल्प सभा का हुआ आयोजन

भाकपा-माले के वरिष्ठ पूर्व विधायक दल के नेता रामनरेश राम के निधन की 12वीं बरसी पर भाकपा-माले नगर कमेटी की ओर से क्रांति पार्क पूर्वी नवादा आरा में संकल्प दिवस के रूप में मनाया!इस अवसर पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई!इस अवसर पर भाकपा-माले जिला सचिव जवाहरलाल सिंह ने कहा कि रामनरेश राम भोजपुर में सामंतवाद विरोधी आंदोलन के शिल्पकार थे!उनके नेतृत्व में गरीबों ने सामाजिक मर्यादा राजनीतिक हैसियत बनाने का सपना देखा और उस सपने का नेतृत्व अपने पूरे जीवन में रामनरेश राम करते रहे!जब भोजपुर में गरीबों को खाट पर बैठने का अधिकार नहीं था,वोट देने का भी अधिकार नहीं था,मजदूरी मांगने का नहीं था उस संकट के दौर में रामनरेश राम गरीबों के आंखों की तारा की में उभरे और उनकी लड़ाई का नेतृत्व किया!आज यह लड़ाई पूरे देश में चिंगारी की तरह फैल गई!रामनरेश राम विधायक बनने के बाद एक सच्चे जनप्रतिनि के रूप में कार्य करते हुए उच्च दर्जे का इमानदार जनप्रतिनिधि होने का मिशाल पेश किए! उन्होंने आगे कहा कि आज उनकी पार्टी देश में क्रांतिकारी कम्युनिस्ट पार्टी के रूप में भाकपा-माले को देश में स्थापित करने में अपनी भूमिका निभाई और आज यह पार्टी फासीवाद के खिलाफ संघर्ष में अग्रिम मोर्चे पर है!आज देश में फासीवाद जो चरम पर है देश के संविधान,लोकतंत्र और रोजी रोटी को खत्म करने की पूरी कोशिश हो रही है ऐसे वक्त में रामनरेश राम होते तो इस संघर्ष का नेतृत्व करते!इसलिए उनके संघर्ष को बढ़ाते हुए फासीवाद के खिलाफ एक निर्णायक आंदोलन की सख्त जरूरत है जो हमारी पार्टी के नेतृत्व में चल रही है इसलिए उनके आंदोलन को आगे बढ़ाना ही रामनरेश राम की सच्ची श्रद्धांजलि होगी!संकल्प दिवस कार्यक्रम का संचालन भाकपा-माले नगर सचिव दिलराज प्रीतम ने किया!
संकल्प दिवस कार्यक्रम में भाकपा-माले केंद्रीय कमेटी राजू यादव,राज्य कमेटी सदस्य क्यामुद्दीन अंसारी,पार्टी के वरिष्ठ नेत्री मीरा जी,जिला कमेटी सदस्य राजनाथ राम,गोपाल प्रसाद,शोभा मंडल,निरंजन केसरी,चंदन कुमार,सुशील यादव,बालमुकुंद चौधरी,दीना जी,अजय गांधी,सुशील पाल,अमीत बंटी,सत्यदेव कुमार,सुरेश पासवान,बबलू गुप्ता,संतविलास राम,सुनील चौधरी,सुमन सिंह,रणधीर कुमार राणा,छोटेलाल सिंह,कामता प्रसाद यादव,मिथिलेश कुमार राम,रंजन कुमार,ओमप्रकाश बिंद,किरण प्रसाद,जगजीवन राम,मुन्ना गुप्ता,योगेन्द्र यादव,उमाकांत तिवारी,संजोग ठाकुर शामिल थे!

Advertisement

Related posts

जहरीली शराब से हुई मौत के बाद नीतीश कुमार पर जमकर बरसे प्रशांत किशोर, बोले- नीतीश कुमार का सर्वनाश होना तय, अफसोस कि CM बनाने में मैंने मदद की

News Times 7

सरकार दे रही सोना खरीदने का मौका ,सोमवार से पांच दिनों तक सस्ता सोना बेचेगी सरकार, जानिए क्या होगी कीमत

News Times 7

इन देशो में बसने के लिए सरकार दे रही है 25 लाख रूपये जानिये कहाँ

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़