News Times 7
टॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़राजनीति

शाह की सियासत पड सकती हैं बंगाल पर भारी, दूसरे दिन दक्षिणेश्वरी दर्शन कर हिन्दुत्व के मुद्दे को हवा देने की कोशिश

पश्चिम बंगाल मे अगले साल के चुनाव को देखते हुए लगातार भाजपा नेताओं के वहां जाने का सिलसिला जारी है,जेपी नड्डा हो प्रधानमंत्री मोदी,या अमित शाह हो ,हर कोई बस इस जुगाड़ मे है की ममता की कुर्सी वहाँ से हिलाई जाऐ,हमेशा से रक्तरंजित रही बंगाल की राजनीति मे हर रोज नये मुद्दे को बीजेपी वहॉ लाकर बंगाल मे सियासी पारा गर्म कर रही है! कल से ही बंगाल मे डेरा जमाऐ शाह हर रोज ऐसे काम कर रहे है जिससे वहां की जनता के नजर में आऐ! इस बात का भी अंदेशा हर बार रहेगा की बीजेपी के बंगाल इंट्री से वहां खुन खराबे भी होंगे

, वैसे आज गृहमंत्री अमित शाह बंगाल दौरे के दूसरे दिन शुक्रवार को कोलकाता में कहा कि पश्चिम बंगाल में तुष्टिकरण की राजनीति से यहां की महान परंपरा आहत हुई है। बंगाल पूरे देश के आध्यात्मिक और धार्मिक चेतना का केंद्र रहा है। बंगाल को यह गौरव फिर से हासिल करना चाहिए। यहां के लोगों को एकजुट होकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लीडरशिप में अपने पुराने दिनों को वापस लाना चाहिए

Advertisement

बंगाल में भाजपा के आदिवासी कार्यकर्ता के घर अमित शाह ने किया भोजन,  विजयवर्गीय भी रहे

शाह ने गौरांग नगर में आदिवासी मतुआ समुदाय के लोगों के घर लंच किया। मतुआ कम्युनिटी के लोग पाकिस्तान से यहां आए थे। वे नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के तहत भारत की नागरिकता चाहते हैं। 2019 में उन्होंने भाजपा को वोट दिया था। इस कम्युनिटी के सांसद शांतनु ठाकुर ने CAA में देरी होने की शिकायत भी की थी। अब माना जा रहा है कि अमित शाह ने उनकी समुदाय के लोगों के साथ खाना खाकर शिकायत भी दूर कर दी और बंगाल चुनाव में CAA का मुद्दा भी ले आए।

Advertisement
Advertisement

Related posts

प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तराखंड में चुनावी घोषणापत्र जारी कर चला महिला कार्ड

News Times 7

Alia Bhatt ने लिया Ranbir Kapoor के घर के पास इतने करोड़ का अपार्टमेंट

Admin

बिहार LJP में बगावत की आग तेज ,चिराग ने भाई प्रिंस राज को किया किनारा

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़