News Times 7
टॉप न्यूज़बड़ी-खबरबिचारब्रे़किंग न्यूज़

अर्णब की गिरफ्तारी पर शाह का विपक्ष पर पलटवार

मुंबई मे रिपब्लिक टीवी के एडीटर इन चीफ अर्णव गोस्वामी की मुबंई पुलिस की गिरफ्तारी से गृहमंत्री अमीत को लोकतंत्र के चीरहरण जैसा महसुस कराया लोगो को, और विपक्ष पर बरसते हुए शाह ने कहां की  मुंबई पुलिस की ओर से की गई गिरफ्तारी की गृहमंत्री अमित शाह ने आलोचना की है. इस घटना को लेकर उन्होंने कांग्रेस पर भी हमला बोला है.अमित शाह ने भी इस घटना को इंदिरा गांधी के जमाने में लगाई गई इमरजेंसी की घटना से जोड़ते हुए इसका विरोध किया. उन्होंने इस घटना पर एक ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘कांग्रेस और उसके सहयोगियों ने एक बार फिर लोकतंत्र को शर्मसार कर दिया है. रिपब्लिक टीवी और अर्णब गोस्वामी के खिलाफ राज्य की शक्तियों का प्रयोग व्यक्तिगत स्वतंत्रता और लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हमला है. इससे हमें इमरजेंसी के दिनों की याद आती है. आजाद प्रेस पर इस हमले का विरोध होना चाहिए और होगा.’

Advertisement

इसके पहले केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने भी इसका विरोध किया था. उन्होंने एक ट्वीट कर कहा कि ‘हम महाराष्ट्र में प्रेस की स्वतंत्रता पर हुए इस हमले की आलोचना करते हैं. प्रेस का साथ बर्ताव करने का यह कोई तरीका नहीं है. इससे हमें इमरजेंसी के दिनों की याद आ रही है, जब प्रेस से ऐसा बर्ताव किया जाता था.’

बता दें कि अर्णब की गिरफ्तारी के बाद मुंबई पुलिस ने बताया कि ‘रिपब्लिक टीवी के प्रधान संपादक अर्नब गोस्वामी को इंटीरियर डिजाइनर को कथित रूप से आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में गिरफ्तार किया गया है.’

Advertisement
Advertisement

Related posts

मझधार में फांसी मुकेश सहनी की नाव ,भाजपा पर जमकर निकला गुस्सा

News Times 7

कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा- कांग्रेस 2024 के लोकसभा चुनावों में भाजपा सरकार से ‘अकेले नहीं लड़ सकती

News Times 7

नीतीश सरकार में शिक्षा विभाग का अजीबोगरीब कारनामा, एक ही स्कूल में करा दी 42 शिक्षकों की ज्वाइनिंग, कहीं भेजा सिर्फ एक

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़