मुबंई मे रिपब्लिक टीवी के एडीटर इन चीफ अर्णव गोस्वामी की गिरफ्तारी पर देश के गृहमंत्री ने जिस प्रकार विपक्ष पर हमला बोला है और अर्णव की गिरफ्तारी से जिस प्रकार मिडीया और पञकारो मे ऱोस है वह जगजाहिर है! पर मिडीया और शाह को दो टूक सुनाते हुए आम आदमी पार्टी के बिहार प्रदेश के युवा प्रवक्ता शुभम जयहिंद ने खुब खरी खोटी सुनायी है मिडीया से रूबरू हुऐ जयहिंद ने कहा की पञकारीता लोकतंत्र और देश का चौथा स्तंभ है पर पञकारीता की आड़ मे दलाल बनना सही नही है, मिडीया सत्ता की गुलाम बनी हुई है, हकीकत से लोगो को दूर रख कर सिर्फ सरकार की सह पर एजेंडा चलाया जाता है! ये कहा तक सही है की अर्णव जैसे लोग जो देश मे बडे राष्ट्रीय चैनलो पर बैठकर देश के समस्याओं और खुबीयों से अवगत कराने के बजाय उन बातो से अवगत कराते है जिससे देश के लोगो का कोई सरोकार ही नही, अर्थव्यवस्था, बेरोजगारी, भुखमरी, पर सवाल नही करते वो वो हिन्दू मुस्लिम पर सवाल करते है वो ये जानने चाहते है की प्रधानमंत्री कितना बार खाते और कितना बार नहाते है, चाटुकारिता और दलाली मिडीया मे व्यापत हो गयी है, जयहिंद ने कहा की – अर्णव जैसे लोगो पर रासुका चला देशद्रोह और संप्रदायिक के केस बना कर आजीवन अंदर कर देना जाना चाहिए, ताकी एक पञकार के साथ हुऐ ऐसे सलूक पर तमाम मिडीया गौर करें, अगर अर्णव के लिए मोदी और शाह की गुलामी, मुद्दा विहीन डिबेट करना अच्छा है तो वो मिडीया मे बैठने के बजाय वो कोठे पर बैठे ताकी शर्म भी उससे शर्मा जाऐ, गृहमंत्री पर तंज कसते हुऐ शुभम ने कहा की शर्म आनी चाहिए ऐसे लोगो को जो अर्णव जैसे लोगो का समर्थन करते हैं, उनका जमीर मर गया होगा जो समर्थन करेगा, दिन भर डिबेट पर संप्रदायीकता की आग लगाने वाले पञकार के लिए रोना आ रहा है इससे बडी शर्म की और क्या बात होगी
मुझे तो शर्म आती हैं की देश का गृहमंत्री ऐसे लोगो की वकालत करता है जिसकी दाल रोटी संप्रदायिकता फैलाने से चलती हैं, क्या गृहमंत्री भी संप्रदायीकता को बढावा देंगे, उनको एक बार अपने जमीर मे झाक कर देखना चाहिए की अर्णव जैसे लोग देश मे जहर खोलने का काम कर रहे है, ये पञकार के नाम पर धब्बा है जो पुरी मिडीया और पञकार समाज को दूषित कर रहे है! मुझे नही लगता की इनका डीएनए सही है क्योंकि सही डीएनए वालो ऐसे मिडीया के नाम पर कोठा नही चलाते ब्लिक देश को हकीकत से परिचय कराते हैं