बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान मुख्यमंत्री नितीश कुमार का आज मधुबनी मे जनसभा के दौरान पुरजोर विरोध हुआ ,आज जब मधुबनी में प्रचार कर रहे थे तो मंच पर प्याज फेंके गए. इसके बाद नीतीश के सुरक्षाकर्मियों ने ‘ढाल बनकर’ उन्हें कवर किया और सीएम ने अपना भाषण जारी रखा. बिहार में दूसरे चरण की वोटिंग के बीच मुख्यमंत्री नीतीश तीसरे चरण के चुनाव के लिए मधुबनी की विधानसभा सीटों पर प्रचार कर रहे हैं. मधुबनी के हरलाखी में आयोजित जनसभा में जब नीतीश नौकरियों की बात कर रहे थे
उसी दौरान भीड़ से किसी ने उन पर प्याज फेंकी. इसपर सीएम नीतीश मंच से ही नाराज हो गए और बोलने लगे- खूब फेंको, फेंकते रहो, इसका कोई असर नहीं पड़ेगा.’ जब प्याज फेंकने वाले को भीड़ ने पकड़ लिया तो सीएम ने कहा, ‘उसे जाने दीजिए, उस पर कोई ध्यान देने की जरूरत नहीं है.
! नीतीश ने अपने भाषण में विपक्ष के नेता और महागठबंधन के सीएम पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव पर निशाना साधा. नीतीश ने तेजस्वी के पिता लालू यादव और मां राबड़ी देवी पर बतौर सीएम 15 साल के कार्यकाल के दौरान बिहार को बरबाद करने का आरोप भी लगाया.
सीएम ने कहा, ‘तेजस्वी 10 लाख सरकारी नौकरियों का वादा कैसे कर सकते हैं जब लालू यादव अपने 15 साल के आरजेडी के शासन में लोगों को नौकरी नहीं दे पाए. हमारे शासन की छह लाख नौकरियों की तुलना में उन्होंने 15 साल में केवल 95 हजार नौकरियां दीं.’