बिहार मे दूसरे चरण का मतदान आज समाप्त हो गया 17जिलो के 94सीटो पर हो रहे मतदान 54.05फीसदी हो पाया,
जहां आज हो रहे मतदान मे 1463 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मतदाताओं के द्वारा किया गया !बिहार विधानसभा 2020 के लिए तीन चरण में मतदान की प्रक्रिया पूरी होनी है. बिहार चुनाव में आज दूसरे चरण का मतदान खत्म हो चुका है. दूसरे चरण के मतदान के लिए 54.05 फीसदी वोटिंग हुई. वहीं पहले चरण के बिहार विधानसभा चुनाव में लोगों ने जबरदस्त वोटिंग की थी. पहले चरण में 55.69 फीसदी मतदान हुआ था.
दूसरे चरण के मतदान में मुजफ्फरपुर जिले में सबसे ज्यादा वोट डाले गए. यहां 59.98 फीसदी वोटिंग हुई. इसके अलावा पटना जिले में सबसे कम वोटिंग हुई. जहां 48.24 फीसदी वोट डाले गए. वहीं बेगूसराय जिले में भी वोटर घर से बाहर वोट देने के लिए निकले. यहां 58.67 फीसदी वोटिंग हुई.
इसके अलावा पूर्वी चंपारण जिले में 56.75 फीसदी, सीतामढ़ी जिले में 57.40 फीसदी, समस्तीपुर जिले में 56.02 फीसदी, सारन जिले में 54.15 फीसदी, सीवान में 51.88 फीसदी, वैशाली में 53.46 फीसदी मतदान हुआ. वहीं दूसरे चरण के मतदान में भागलपुर जिले में 54.85 फीसदी, दरभंगा जिले में 54.15 फीसदी, गोपालगंज जिले में 55.09 फीसदी, खगड़िया जिले में 56.10 फीसदी, मधुबनी जिले में 52.70 फीसदी और नालंदा जिले में 51.06 फीसदी वोट डाले गए. अब तीसरे चरण के लिए 7 नवंबर को मतदान होगा. वहीं 10 नवंबर को मतगणना की जाएगी.
दूसरे चरण में आरजेडी 56, कांग्रेस 24, सीपीआई-एमएल (लिबरेशन) 6, सीपीआई और सीपीएम चार-चार सीटों पर चुनाव लड़ रही हैं. दूसरे चरण के चुनावों में जिन प्रमुख उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होना है, उनमें आरजेडी से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव राघोपुर से, पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव हसनपुर से और राज्य सरकार के कई मंत्री शामिल हैं.
बिहार चुनाव के दूसरे चरण में 1463 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होना है. मंगलवार सुबह सुशील मोदी, तेजस्वी यादव, राबड़ी देवी समेत कई दिग्गजों ने मतदान किया. दूसरे चरण की 94 सीटों में से 46 पर बीजेपी चुनाव लड़ रही है. तीनों चरणों में से इसी चरण में बीजेपी के पास सबसे ज्यादा सीटें हैं. बीजेपी की गठबंधन सहयोगी विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) भी दूसरे चरण की पांच सीटों पर चुनाव लड़ रही है. यानी 94 सीटों में से 51 पर बीजेपी और वीआईपी मिलकर चुनाव लड़ रही हैं. इस चरण में जेडीयू 43 सीटों पर चुनाव लड़ रही है.