PNB ग्राहकों को बैंक ने बड़ा झटका देते हुए बचत खातों पर ब्याज घटा दिया है दरसल पीएनबी ने बचत खाते की ब्याज दर में 10 आधार अंक (10 basis points) की कटौती की है. बता दें अब से ग्राहकों को 2.90 फीसदी की दर से ब्याज का फायदा मिलेगा. नई दरें पुराने और नए खाताधारकों दोनों पर लागू होंगी. नई दरें 1 सिंतबर 2021 यानी कल से लागू हो रही हैं.
100 करोड़ रुपये से कम की जमा राशि के लिए नई ब्याज दर 2.9 फीसदी होगी. बता दें जोकि 3 फीसदी से 0.10 फीसदी कम हैं. इसके अलावा अगर आप 100 करोड़ और उससे अधिक की जमा राशि पर 2.9 फीसदी का समान ब्याज मिलेगा.
विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे 9142802566
SBI ने भी ब्याज दरों में की कटौती
PNB के अलावा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने भी ब्याज दरों में कटौती की है. SBI ने बचत खाते की ब्याज दरों को घटाकर सालाना 2.70 फीसदी कर दिया है. देश के दोनों सरकारी बैंकों ने बचत खाते पर ब्याज दरों में कटौती कर दी हैं. वहीं, दूसरे प्राइवेट बैंकों की बात करें जैसे – IDBI, Kotak Mahindra Bank, IDFC First Bank और केनरा बैंक अपने ग्राहकों को बचत खाते पर करीब 4 फीसदी या इससे भी ज्यादा ब्याज का फायदा दे रहे हैं.
PNB लेटेस्ट बैंक एफडी रेट्स
PNB 7 दिनों से 10 साल की अवधि में मैच्योर होने वाली FD पर 2.9 फीसदी से 5.25 फीसदी के बीच ब्याज दर की पेशकश कर रहा है. इसके अलावा अगर सीनियर सिटीजन्स की बात की जाए तो इनको 0.5 फीसदी ज्यादा ब्याज का फायदा मिल रहा है. वरिष्ठ नागरिकों को उनकी जमा पर 3.4 फीसदी से 5.75 फीसदी तक ब्याज का फायदा मिल रहा है और यह दरें 1 अगस्त 2021 से प्रभावी हैं
PNB ग्राहक एक दिन में कितना कैश निकाल सकते हैं?
पीएनबी अपने ग्राहकों को तीन तरह के डेबिट कार्ड की सुविधा देता है- इसमें प्लेटिनम, क्लासिक और गोल्ड शामिल हैं. पीएनबी की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, पीएनबी प्लेटिनम डेबिट कार्डधारकों को प्रति दिन 50,000 रुपये तक नकद निकासी की सुविधा मिलती है. इसके अलावा पीएनबी क्लासिक डेबिट कार्डधारकों के लिए प्रति दिन 25,000 रुपये नकद निकासी की सुविधा मिल रही है. पीएनबी गोल्ड डेबिट कार्डधारकों के लिए प्रतिदिन 50,000 रुपये नकद निकासी का फायदा मिल रहा है.