तीसरे चरण के चुनाव प्रचार को लेकर आज कांग्रेस के स्टार प्रचारक राहुल गाँधी ने किशनगंज मे एक जनसभा को संबोधित किया, जहाँ राहुल ने जम के नितीश कुमार और प्रधानमंत्री मोदी पर जम के बरसे किशनगंज कि रैली में राहुल गांंधी ने कहा कि नीतीश जी और मोदी जी ने मिलकर बिहार को लूटा है. बिहार के किसान, मजदूर, छोटे दुकानदारों को नष्ट किया है.अब बिहार के युवाओं और किसानों ने मन बना लिया है कि महागठबंधन को चुनाव जीताना है और बिहार को बदलने का काम शुरू करना है.
LIVE: Shri @RahulGandhi addresses public rally in Kishanganj, Bihar. #नहीं_भूलेगा_बिहार https://t.co/a0znuJ79vj
— Congress (@INCIndia) November 3, 2020
Advertisement
राहुल गांंधी ने कहा कि छत्तीसगढ़ की सरकार सीधे किसानों के खाते में पैसे डालती है और बिहार की सरकार किसानों का पैसा छीन लेती है. प्रधानमंत्री मोदी ने नया कृषि बिल लाया है, जो किसानों के हित में नहीं है. ये बिल मोदी जी के कुछ मित्रों के लिए है. क्या किसान अंबानी और अडानी से सौदा कर पाएंगे. एक गुजरात में है, एक बंबई में है और आप बिहार में हैं. हम ये आदत डालना चाहते हैं कि छत्तीसगढ़ की तरह धान के 2500 रुपये बिहार के किसानों को भी मिले.