News Times 7
टेकटॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

PM मोदी ने दी 91 FM रेडियो ट्रांसमीटरों की सौगात, कहा- डिजिटल इंडिया ने दिए नए श्रोता, नई सोच

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने 18 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों में 91 एफएम ट्रांसमीटरों का वर्चुअल तरीके से उद्घाटन किया. देश भर के सीमावर्ती इलाको और आकांक्षी जिलों (aspirational districts) में एफएम रेडियो कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के लिए शुक्रवार को 84 जिलों में फैले 91 एफएम ट्रांसमीटरों का उद्घाटन PM मोदी ने किया. ट्विटर पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यह प्रयास रेडियो को गति देगा और इससे जुड़े लोगों को भी प्रोत्साहित करेगा. एफएम रेडियो का यह विस्तार प्रधानमंत्री मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात (Mann Ki Baat) के ऐतिहासिक 100वें एपिसोड से केवल दो दिन पहले हुआ है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 91 एफएम ट्रांसमीटरों के उद्घाटन के मौके पर कहा कि ‘सूचना का समय पर प्रसार हो, कृषि के लिए मौसम की भविष्यवाणी हो या महिलाओं के स्वयं सहायता समूहों को नए बाजारों से जोड़ने की बात हो, ये एफएम ट्रांसमीटर महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे. एफएम के इंफोटेनमेंट का बहुत महत्व है. आज ऑल इंडिया रेडियो की FM सेवा का ये विस्तार ऑल इंडिया FM बनने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. ऑल इंडिया रेडियो के 91 FM ट्रांसमिशन की ये शुरुआत देश के 85 जिलों के 2 करोड़ लोगों के लिए उपहार की तरह है. अभी कुछ दिन बाद ही मैं रेडियो पर ‘मन की बात’ का 100वां एपिसोड करने जा रहा हूं. ‘मन की बात’ का ये अनुभव, देशवासियों से इस तरह का भावनात्मक जुड़ाव केवल रेडियो से ही संभव था. मैं इसके जरिए देशवासियों के सामर्थ्य से और सामूहिक कर्तव्यशक्ति से जुड़ा रहा.’

डिजिटल इंडिया ने रेडिया को नए श्रोता, नई सोच दी
पीएम मोदी ने कहा कि ‘भारत अपने सामर्थ्य का पूरा इस्तेमाल कर पाए, इसके लिए जरूरी है कि किसी भी भारतीय के पास अवसरों की कमी न हो. आधुनिक तकनीकी को सबकी पहुंच तक बनाना इसका बहुत बड़ा माध्यम है. आज भारत में जिस तरह गांव-गांव तक ऑप्टिकल फाइबर पहुंचाया जा रहा है. मोबाइल और मोबाइल डाटा दोनों की कीमत इतनी कम हुई है कि उसने ‘एक्सेस ऑफ इनफॉर्मेशन’ को आसान बना दिया है. बीते वर्षों में देश में जो टेक रेवोल्यूशन हुआ है उसने रेडियो और FM को नए अवतार में गढ़ा है. इंटरनेट के कारण रेडियो पिछड़ा नहीं, बल्कि ऑनलाइन FM के जरिए और पॉडकास्ट के जरिए सामने उभर कर आया है. यानी डिजिटल इंडिया ने रेडिया को नए श्रोता भी दिए हैं और नई सोच भी दी है.’ इस मौके पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने कहा कि यह एक ऐतिहासिक कदम है कि आज 91 एफएम ट्रांसमीटरों का उद्घाटन किया गया. यह स्थानीय लोगों तक मनोरंजन, खेल और खेती से संबंधित जानकारी प्रसारित करने में बहुत मददगार होगा

Advertisement
Advertisement

Related posts

बिहार मे अभी भी जारी है कोरोना का कोहराम, 24घंटे मे 4375नये मामलें वही 103की हुई मौत

News Times 7

कोरोना वायरस की दूसरी लहर में पहली बार 1 दिन में दो लाख संक्रमण का आंकड़ा पार

News Times 7

Exclusive:कांग्रेस के वादों पर शाह का प्रहार ,कहा -कर्नाटक की सत्ता में नहीं आएगी कांग्रेस, यही जानकर कर रही बड़े-बड़े वादे – गृह मंत्री अमित शाह

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़