News Times 7
टॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

बिहार में करोड़ों की जब्त शराब पर चला सरकार का जेसीबी

गोपालगंज.  शराबबंदी वाले बिहार में हजारों लीटर देसी और विदेशी शराब नष्‍ट किया गया है. गोपालगंज में करोड़ों की जब्त शराब को सबेया एयरपोर्ट पर जेसीबी चला दी गयी. गोपालगंज में जून महीने में हथुआ अनुमंडल के 6 थाना क्षेत्रों में शराब तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई थी. कार्रवाई के दौरान विभिन्न थाना क्षेत्र में लाखों की देसी और विदेशी शराब जब्‍त की गई थी.शराबबंदी वाले बिहार में दारू की बोतलों पर चली JCB, नष्‍ट किए गए हजारों लीटर  देसी-विदेशी शराब - thousands of liter liquor destroyed jcb crush sharab  bottles nodmk3 – News18 हिंदी

हथुआ एसडीपीओ नरेश कुमार ने बताया कि कानूनी प्रक्रिया के तहत सबेया एयरपोर्ट पर बोतलों को नष्‍ट कर दिया गया. बोतलों पर जेसीबी चलवा दी गई. मद्य निषेध विभाग के अधिकारी और मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में 3 हजार 809 लीटर देसी और विदेशी शराब पर जेसीबी चलवा दिया गया. कार्रवाई के बाद पुलिस और मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में जमीन खोदकर शराब की खाली बोतलों को दफन कर दिया गया. इनमें कटेया, श्रीपुर ओपी, फुलवरिया, हथुआ, भोरे और विजयीपुर थाने में जब्त शराब शामिल है.

गोपालगंज में करोड़ों की जब्त शराब को किया गया नष्ट, प्रशासन की मौजूदगी में  चला बुलडोज़र - liquor ban 3259 litres of seized liquor run over by jcb  nodmk8 – News18 हिंदी

उन्होने बताया कि देसी शराब करीब 1305.200 लीटर और विदेशी शराब करीब 2504.530 लीटर शामिल है. एसडीपीओ ने कहा कि शराबबंदी अभियान को सफल बनाने के लिए पुलिस पड़ोसी उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती इलाकों में लगातार छापेमारी कर कार्रवाई कर रही है. इसका नतीजा है कि भारी मात्रा में अवैध शराब को जब्त कर उसे जेसीबी से नष्ट कराया गया. शराब को नष्ट करने की इस कार्रवाई की वीडियोग्राफी करवा कर इसे कोर्ट के साथ-साथ जिलाधिकारी (डीएम) को भी सौंपा गया.

Advertisement
Advertisement

Related posts

ट्रैक्टर परेड में महासंग्राम किसानों ने बैरिकेड तोड़ लाल किला और इंडिया गेट की तरफ बढ़े

News Times 7

पाकिस्तान में उपद्रवियों द्वारा हिंदू मंदिर में तोड़फोड़,मुख्यमंत्री ने बताया दुर्भाग्यपूर्ण घटना

News Times 7

सस्ते दरों में अब मिलेगा एसी कोच में सफर का मजा ,रेलवे ला रही है कोच में ज्यादा सीटें और कम किराया

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़