सपना चौधरी ने अपने करियर की शुरुआत हरियाणा की एक ऑर्केस्ट्रा टीम के साथ की थी. उन्होंने करियर की शुरुआत रागनी कलाकारों के साथ टीम का हिस्सा बनकर की थी. सपना चौधरी शुरुआत में हरियाणा और आस पास के राज्यों में रागिनी प्रोग्रामो में रागिनी पार्टियों के साथ हिस्सा लेती थीं. उसके बाद उन्होंने स्टेज डांस करना शुरू किया फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा. सपना चौधरी ‘बिग बॉस 11’ का भी हिस्सा रह चुकी हैं. इतनी ही नहीं बॉलीवुड की कई फिल्मों में भी उन्होंने अपने डांस का जलवा बिखेरा है.
सपना चौधरी का अंदाज और उनके स्टेप्स इस डांस वीडियो में देखने लायक हैं. डांसिंग क्वीन सपना चौधरी के इस वीडियो पर उनके फैंस खूब कमेंट कर रहे हैं. सपना चौधरी के वीडियो को 7 करोड़ 75 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो को त्रिमूर्ति कैसेट्स यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया गया है. बिग बॉस कंटेस्टेंट का यह वीडियो भले ही पुराना है, लेकिन लोगों का दिल जीतने में वीडियो ने कोई कसर नहीं छोड़ी है. इससे पहले भी सपना चौधरी ने अपने कई डांस वीडियो से खूब धमाल मचाया था.